दुबई। फ्रेंच नौसिखए जूल्स बिनची और उनके QNET Marussia फॉर्मूला वन की टीम निकट भविष्य में उम्मीद करता है कि वो भी अपने खाते में अंक जीतेंगे। उन्होंने कहा कि अब वो समय ज्यादा दूर नहीं है। उन्होंने कहा कि वो निवेशकों को मायूस नहीं होने देंगे।
बिनची ने कहा कि पहले सीजन के परिणामों से ये पता लगता है अब वो समय आ गया है कि हमारा नाम भी अंक तालिका में होगा। बिनची ये बातें इस हफ्ते इतिहाद एयरवेज फार्मूला वन ग्रां प्री के समाप्ति से पहले एक साक्षात्कार में कहा।
Bianchi ने इस सीजन की शुरुआत QNET के समर्थन के साथ की है। वह और उनके टीममेट मैक्स Chilton ने इस रेस में प्लाइंट अर्जित की है। उनकी टीन 13राउंड का रेस कंप्लीट होने के बाद 10वें नंबर पर काबिज विरोधी टीम Caterhamको कड़ी टक्कर दे रही है। बिनची ने कहा कि टीम का मनोबल इस समय बढ़ा हुआ है और जीत के लिए टीम आगे को बढ़ेगी।
उन्होंने कहा उनका पूर्वज इस खेल के महान खिलाड़ी रहे हैं और वो इनके लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। बिनची के दादा Mauro Bianchi तीन बार GT कैटेगरी में वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं और चाचा Lucien ने 1968 के ले मैंस हुए gruelling 24-hour के विजेता थे। उन्होंने आखिर में कहा कि इस नए सीजन में उन्हें एक नई बेहतर कार मिली है, जिससे साथ जीत शुरू करना चाहते हैं। और विश्वास है कामयाबी मिलेगी।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply