एमएलएम या नेटवर्क मार्केटिंग का व्यापार करने वालो के लिए महत्वपूर्ण व विशेष ध्यान देने योग्य बातें-:
कहने को तो नेटवर्क मार्केटिंग या मल्टी लेवल मार्केटिंग मे काम करना भले ही आसान हो, और कम पूंजी लगाकर इसकी शुरूआत की जा सकती है। बावजूद इसके इसमे काम पूरी तरह से कार्पोरेट मार्केटिंग की तरह ही करना पडता है। आप एक सेल्समेन का स्किल लेकर एमएलएम/ नेटवर्क मार्केटिंग के व्यापार मे सफल नही हो सकतें है। इसके साथ इस व्यापार मे जब तक आपके पास उचित योजना या फिर बेहतरीन टूल्स के बिना भी पार पाना मुमकिन नही है। इसलिय सफलता पाने के कुछ निम्नलिखित बिंदुओ को अमल कर इसे अपने व्यापार की प्रतिदिन की प्रतिक्रिया मे शुमार करें।
किसी भी बिजनेस की शुरूआत या उसका समापन करने के लिए योजनाओ व टूल्स के साथ होता है, वैसे तो सभी तरह के व्यापार के लिए आवश्यक होते है टूल्स व योजना, लेकिन हम फिलहाल बात कर रहें हैं, नेटवर्क मार्केटिंग/ एमएलएम की, जिसमे आपका कोई बाॅस नही होता है, तथा आपको इस बिजनेस को करने के लिए टूल्स भी उपलब्ध नही होते है।
आपकी कंपनी आपको केवल बेचने के लिए प्रोडक्ट ही या फिर कंपनी से संबधिंत उत्पाद ही मौहेया करवाएगी, इसके अतिरिक्त कुछ नही मिलेगा। इसलिए एमएलएम या फिर नेटवर्क लीडर को सफलता स्ंवय ही सुनिश्चित करने के लिए आपको अपनी पहले से ही योजना व टूल्सकिट साथ रखना अनिवार्य है।
विजिटिंग कार्ड:
जैसा की आप सभी को पता है कि ‘द फस्र्ट इम्प्रैशन इस लास्ट इम्प्रैशन’ जैसे की आप किसी का इंटरव्यू लेने गए या फिर कंपनी की कोई योजना ग्राहक को बताना चाहते हो, तो वह आपकी बात तो बाद मे सुनेगा, उसका आपसे पहला सवाल यही होगा, आप कंहा से आएं हो, अगर उस समय आपके पास विजिटिंग कार्ड हुआ तो सही है, नही तो आपका पहला इम्प्रेशन ही आपके ग्राहक पर खराब पडेगा। जिससे आपका ही नुकसान होगा, इसलिए जरूरी है, विजिटिंग कार्ड का होना। इसके साथ ही विजिटिंग कार्ड अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए, मल्टीकलर प्रिटिंग हो और कार्पोरेट लुक के साथ हो। घटिया और चालू टाइप तो कतई ना हो।
लैपटॉप या नोटपैड:
आपके पास लैपटॉप या नोटपैड होना चाहिए। यह साइज में बहुत छोटा न हो और नहीं बहुत बड़ा भी हो। जिसमें आप पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन दे सकें, वीडियो प्ले कर सकें, और इंटरनेट कनेक्टिविटी फास्ट होना चाहिए! जिससे आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो।
टीम या समूह प्रेजेंटेशन:
अपनी टीम या ग्रुप न केवल लिस्टेड रखिए बल्कि शहर में कालोनी वाइज क्लासीफिकेशन कीजिए। लिस्ट में उनके नाम के साथ कान्टेक्ट नंबर, प्रोफेसन और एड्रेस भी दर्ज कीजिए। एक्सेल में यह आसानी से किया जा सकता है और जब आप किसी विजिट पर हों तो वहां उसी कालोनी या एरिया में मौजूद अपनी टीम मेम्बर्स के बारे में बताइए। याद रखिए लोकल कनेक्टिविटी लोगों को प्रभावित करती है और जब लिस्टिंग शानदार तरीके से होती है तो यह साबित करती है कि आप फर्जीवाड़ा नहीं कर रहे हैं बल्कि अपने स्ट्रोंग सपनो के साथ स्ट्रोंग सिस्टम कंपनी को आम लोगो के साथ जोड़ रहे है!
अपने सहयोगी साथी का हौसला बढ़ाना:
अपने टीम में सभी एक जैसे काम नहीं करते है, कुछ तो बहूत अच्छे काम करते है, पर, बहूत सारे साथी किसी कारनवश अपने अतिरिक्त किसी और को जोड़ नहीं पाते है, एक सिनिअर साथी होने के नाते जो अच्छा काम करने वालो को प्रोत्साहित करे तथा नहीं करने वालो को अधिक से अधिक मदद करने की कोशिश करेए इससे अपने टीम बहूत स्ट्रोंग बनेगा!
वीडियो प्रेजेंटेशन:
अपनी कंपनी या टीम का एक वीडियो प्रेजेंटेशन बनाइए और जब आप विजिट पर हों तो चर्चा शुरू करने से पहले उस वीडियो प्रेजेंटेशन को शुरू करे जब तक चाय के कुछ सिप पूरे कीजिए और फिर शुरू कीजिए चर्चा।
ग्रुप डिस्कशन:
ज्यादा से ज्यादा कोशिश कीजिए कि आप ग्रुप डिस्कशन में शामिल हों। सामान्यत: वन टू वन मीटिंग वही करते हैं जिनका कान्फीडेंस लेवल कमजोर होता है या जो फर्जी कंपनियों को प्रमोट कर रहे होते हैं।
ब्लॉगिंग या अनुभव लिखना:
नियमित रूप से लिखने की आदत डालिए और उसे एम एल एम एकता जैसी लोकप्रिय साइट पर पब्लिश कराकर उसकी लिंक अपनी फेसबुक पर शेयर कीजिए। इससे यह क्लीयर हो जाता है कि हम सिस्टमेटिक वर्किंग कर रहे हैं और हमारी टीम जो हमारी फेसबुक से जुड़ी होती है, हमेशा अपडेट होती रहती है। ब्लॉगिंग करने से कई ऐसे लोगों के बीच भी हमारा संदेश पहुंच जाता है जो हमारी टीम का हिस्सा नहीं होतेए परंत भविष्य में हो सकते हैं। कभी दुसरे कंपनी या लीडर की बुराई नहीं करना चाहिए, बल्कि इस से बचते हुए अपने सपने कंपनी के जहाँ तक हो सके अच्छी पॉइंट को शेयर करे!
फेसबुक:
हमेशा ध्यान रखिए फेक या फिमेल के नाम से बनाए जाने वाले फेसबुक अकाउंट में लोग तो बहुत तेजी से जुड़ जाते हैं परंतु ऐसे लोग किसी काम के नहीं होते बल्कि केवल संख्या बढ़ाते हैं। अत: जैसे किसी बड़ी टीम या कंपनी का फेसबुक अकाउंट होता है, अपना अकाउंट वैसे ही बनाइए। प्रोफाइल पिक्चर में अपना अच्छा सा फोटो डालिए जबकि उसके पीछे अपने किसी ताजा ईवेंट की फोटो डालिए जिसमें टीम भी दिखाई दे तथा आपकी सभी जानकारी पूरी तरह से सही होना चाहिए!
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Bhanaram says
खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी ♂♂Digital India की WEONE APP जो आपको घर बैठे लाखो रुपये कमाने का मौका दे रही है REFER x3qk7 *Weone में काम क्या करना है।* ❓ आज ही सबसे पहले डाउनलोड करे Weoneapp Refer x3qk7
आपको रोज 3 विडियो ads देखना है ।
और अपने Refer id से जोइनिंग करना है अपनी टीम बनाना है ।
जो आपकी refer id से ज्वाइन हो जाता है उसको भी यही बोलना है
आप अपने refer id से जोइनिंग कराओ और अपनी टीम बनाओ
*टीम बड़ी इनकम ज्यादा*
नोट:- 3 विडियो ads रोज देखना जरूरी है ।
अगर आप विडियो नहीं देखो गे तो आपको ना self income मिलेगी और ना ही आपको अपनी donwline से income होगी ।
*“`इस लिये आप रोज 3 min. weone को दे और video देख ले ।“`*
Whatsapp 09799980406