कोलकाता। शारदा चिटफंड घोटाले में पुलिस ने टीएमसी सांसद कुणाल घोष से रविवार को लगातार दूसरे दिन पूछताछ की। पूछताछ के बाद कुणाल घोष ने अपनी पार्टी को करीब धमकी भरे अंदाज में कहा कि वे सिर्फ सहानुभूति बटोरने के लिए सच का खुलासा करना नहीं चाहते। घोष ने पार्टी से इस मुद्दे पर एक आंतरिक जांच समिति गठित करने की मांग की। घोष को लगातार दूसरे दिन रविवार सुबह पूछताछ के लिए विधाननगर पुलिस कमिश्नर दफ्तर में बुलाया गया। उनसे शनिवार को भी लगभग 4 घंटे तक पूछताछ हुई थी। घोष ने कहा कि वो पुलिस का जांच में सहयोग के लिए हमेशा तैयार हैं।
यही नहीं, घोष ने कहा कि अगर पुलिस मुझे गिरफ्तार करना चाहती है तो वह ऐसा कर सकती है। लेकिन गिरफ्तारी से पहले वो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा कुछ करना चाहेंगे। सूत्रों की मानें तो कुणाल ने संकेत दिया है कि वे इस मामले में तृणमूल के आला नेताओं, मंत्रियों और पार्टी आलाकमान के करीबियों के बारे में बड़ा खुलासा कर सकते हैं। कुणाल का लगता है कि शारदा का मीडिया हाउस चलाने के लिए उन्हें मोहरा बनाया गया था, और केवल उनका इस्तेमाल किया गया।
तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं पर निशाना साधते हुए घोष ने कहा कि पार्टी में कुछ ऐसे नेता हैं जिनका जनाधार नहीं है और वो मौकापरस्त हैं। साथ ही उन्होंने मांग की कि शारदा ग्रुप के चैयरमेन सुदीप्तो सेन से परिचित सभी लोगों से पूछताछ होनी चाहिए। घोष ने लगातार दूसरे दिन रविवार को पुलिस पूछताछ खत्म होने के बाद कहा कि मैं महसूस करता हूं कि पार्टी अपना आयोग गठित करे, क्योंकि कुछ चीजें ऐसी हैं जिसका खुलासा प्रशासनिक जांच के दौरान अगर मैंने कर दिया तो उससे पार्टी को शर्मिदा होना पड़ सकता है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply