कोलकाता। चर्चित शारदा चिटफंड घोटाले केस समेत 63 मामलों में गंभीर अपराध जांच कार्यालय (एसएफआईओ) ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट सौंप दी है। एसएफआईओ को अपनी जांच में इन चिटफंड कंपनियों के भारी धांधली का पता चला है, वित्तीय कुप्रबंधन और फंड को गलत तरीके इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है। जांच में पता चला है कि चिटफंड कंपनियों से जुड़े लोगों ने लेन-देन नियमों का धड़ल्ले से उल्लघंन किया है।
कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की ओर से एसएफआईओ की इस रिपोर्ट के बारे में बताते हुए कहा कि वित्तीय धोखाधड़ी जांच एजेंसी इन इकाइयों के देश के बाहर स्थित कंप्यूटर सर्वरों में जमा जानकारी भी जुटाने का प्रयास कर रहा है। इस बारे में एसएफआईओ आखिरी रिपोर्ट दिसंबर में सौंपेगा। अंतरिम रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में मौजूद इन चिटफंड कंपनियों के सर्वरों से फोरेंसिक प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से उपयोगी सूचना जुटाई गई है। विदेशों में रखे सर्वरों से भी सबूत जुटाने की कोशिश हो रही है। जारी रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि समूह की एक कंपनी के प्रवर्तकों द्वारा सहयोग नहीं मिलने पर एसएफआईओ ने अदालत से इजाजत लेकर ये कार्रवाई की।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply