नई दिल्ली। सेबी और सहारा विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने सहारा ग्रुप को तगड़ा झटका दिया है। अदालत ने सहारा के साख पर सवालिया निशान लगा दिया है। सेबी-सहारा मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सहारा ग्रुप को 20,000 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी के असली दस्तावेज सौंपने को कहा है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने दो टूक शब्दों में कहा है कि सहारा ने सेबी और सुप्रीम कोर्ट से बार-बार सच छुपाया है और कंपनी पर बिल्कुल विश्वास नहीं किया जा सकता।
सुप्रीम कोर्ट ने सहारा को प्रॉपर्टी दस्तावेज 3 हफ्ते में सेबी को सौंपने के लिए कहा है। वहीं सहारा के दस्तावेज नहीं मिलने पर सुब्रत रॉय के देश छोड़ने पर रोक लगाई जा सकती है। सहारा का कहना है कि सेबी को 2,500 एकड़ जमीन के दस्तावेज सौंपेंगे।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply