रयेपुर : बहुधवार को गृहमंत्री रामसेवक पकैरा ने विधानसभा में यह जानकारी दी । कि जाजगीर चापा के विधायक मोतीलाल देवगान दुवारा पूछे गये सवाल पर जानकारी देते हुवे बताया की । चिटफंड कि 96 कम्पनिया ने 3717 लोगो को अपना शिाकार बनाया हे । जिस में 125 करोड़ रुपयो कि ठगी सामने आई है ।
चिटफंड फर्जीवाड़े में 174 लोगो का नाम सामने आया है जिन के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चूका है । इस फर्जीवाड़े कि जड़े कई अन्य शहरो में भी फैली हुई है जिन पर भी पर्शासन कि नजर बनी हुई है । इस मसले को और उजागर करते हुवे मोतीलाल देवगान गृहमंत्री को अपने प्रश्नो से घेरते हुवे कहा कि बेंकिग का काम करने वाली कम्पनियो को रिजर्व बैक से लाइसेंस लेना अनिवार्य है फिर भी यह कम्पनिया बिना लाई सेन्स के केसे चल रही है ।
वही कांग्रेस के परवक्ताओ दुवारा यह मांग कि गयी कि। इन कम्पनियो में माध्यम वर्ग के लगो का पैसा लगा है जिसे हमें डूबने नही दिया जाना चाहिए । और ऐसी फर्जी कम्पनी यो पर सख्त से सख्त कार्य वाही करनी चाहिए ।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply