नई दिल्ली। किसी भी प्रत्यक्ष बिक्री कंपनी को बाजार में बने रहने के लिए उसे जनसंख्या वृद्धि के अनुसार और मौजूदा मांग को देखते हुए रोजगार के अवसर सृजन करना जरूरी है। तभी वो कंपनी दौड़ में बनी रह सकती है। ये कहना Qnet लिमिटेड के प्रबंध निदेशक जे आर मेयर का है।
उन्होंने कहा कि डायरेक्ट सेलिंग के बारे में उनकी कंपनी दुनिया भर में कंपनी से जुड़े लोगों और जुड़ने वालों को व्यापार कौशल, प्रशिक्षण और नई नौकरियों के सृजन के बारे में लोगों को बताया जाता है। पिछले साल कंपनी का 5 फीसदी कारोबार बढ़ा था जिससे कारोबार बढ़कर US$153 billion (RM483.3 billion) का हो गया। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में डायरेक्ट सेलिंग कारोबार में 90 लाख लोग जुड़े हुए हैं।
दरअसल QNet QI ग्रुप की एक कंपनी है। जिसकी नींव मलेशियाई उद्यमी दातुक सेरी, विजय ईश्वरन और फिलिपिनो उद्यमी जोसेफ बिसमार्क ने रखी। कंपनी ने मल्टी लेवल मार्केटिंग और प्रत्यक्ष बिक्री विधि के जरिए दुनिया भर में एक्सक्लुसिव लाइफस्टाइल और वेलनेस उत्पादों को लोगों तक पहुंचाया।
कंपनी के दुनियाभर में 25 से अधिक कार्यालय और एजेंसियां हैं। साथ ही 100 से अधिक देशों में स्वतंत्र प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिनिधित्व करता है। पिछले साल कंपनी ने एशिया में (RM1.57 अरब डॉलर) 500 मिलियन अमरीकी डॉलर का कारोबार किया। इस कामयाबी से Qnet एशिया की शीर्ष पांच में प्रत्यक्ष बिक्री कंपनियों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा दी।
मेयर ने कहा कि उनकी कंपनी का लक्ष्य है कि छोटे निर्माताओं को सीधे QNet के ऑनलाइन स्टोर और वितरक नेटवर्क से जोड़ा जाए। इसके लिए कंपनी ने मिस्र में इस मॉडल को लॉन्च कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस मॉडल से छोटे निर्माताओं का कारोबार बढ़ेगा और बाजार में नए आयाम स्थापित होंगे। मेयर ने कहा कि QNet को दुनिया भर के टॉप 30 डायरेक्ट सेलिंग कंपनी की लिस्ट में जगह मिली है। पिछले 5 सालों में कंपनी के कारोबार में 70 फीसदी का उछाल आया है। लेकिन Qnet का लक्ष्य टॉप-10 में शामिल होना है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply