जैसा कि सभी लोगो को मालूम है कि नेटवर्क मार्केटिंग को आम भाषा मे मल्टी लेवल मार्केटिंग के नाम से भी जाना जाता है। और इसके प्रतिनिधी स्वतंत्र रूप से काम करते है। तथा इन्हे अपने काम के बदले मे मेहनताना के रूप मे कमीशन मिल जाता है। जो कि पहले से ही कंपनी तय करके रखती है कि कितने के प्रोडक्ट की सेलिंग मे कितना कमीशन देना होता है। तथा इसमे आगे बढने के बहुत से सरल उपाए है जिन पर चलकर अवश्य सफलता हांसिल होगी।
लोगो से सम्पर्क बनाए रखना/ Rules For Keeping and Maintaining Contacts
व्यापार कोई भी हो उसमे सफलता पाने के लिए जरूरी है, मेहनत के साथ ही लोगो के साथ तालमेल बनाने की। क्योंकि आपको लोगो के साथ तालमेल बनाना जरूरी है। यह मान लें कि नीजी सम्पर्क मल्टी लेवल मार्केटिंग मे इस्तेमाल करने का पहला और सबसे अहम टूल है। जो कि टैक्नीकली रूप से आपके नेटवर्क मार्केटिंग व्यापार को बढ़ावा देने मे काफी कारगार है। नए नए लोगो से कम से कम सप्ताह मे दो बार तो अवश्य ही मिले व नए नए आइडिया पर काम करें।
विज्ञापन पर दें जोर/More emphasis on advertising
काम जेसा भी हो लेकिन उसको बढ़ाने के लिए जरूरी पूर्ण रूप से उस काम का
प्रमोशन करना। विज्ञापन के माध्यम से आप अपने व्यापार को लोगो को अपनी
ओर आकर्षित करने के लिए सबसे ज्यादा असरदार है। जैसे कि अखबार के क्लासीफाइड मे अपनी कंपनी का विज्ञापन देना इसके अलावा जगह जगह पर बैनर लगवाना या फिर पोस्टर चिपकाना आदि। इसके अलावा कंपनी के विज्ञापन के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
ब्लागिंग भी है जरूरी/Blogging is also essentials part of network marketing
आपको अगर अपना काम बढ़ाना है तो इसके लिए है। आप जिस कंपनी के साम काम कर रहें है तथा जो सामान आप लोग को मौहेया करवा रहें
उस उत्पाद के बारे मे ब्लाग लिखे तथा उसमे कंपनी के उत्पाद के बारे मे विस्तार से लिखे। तथा इसे अपने व्यापार से जुडे लोगो के साथ साझा करें व अपना व उनका तर्जूबा आपस शेयर करें।
लेकिन ब्लाॅग लिखने से पहले इस बात का जरूर ध्यान दें जो आप लेख लिख रहें हो वह एक दम सरल भाषा मे होनी चाहिए जिससे की कंपनी के बारे मे जानने मे कोई समस्या नही है। इसके साथ ही वह लेख 300 से 500 शब्दो तक लिखें होने चाहिए।
निम्नलिखित सुझावों का पालन करके आप अपने फेसबुक प्रोफाइल पेज की ओर ज्यादा से ज्यादा लोगो को आकर्षित कर सकते हैं और फेसबुक को सही तरीके से ऑनलाइन व्यापर के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। तथा इसके अलावा आपके पास भी कुछ जानकारी है या फिर आप हमसे कुछ पुछना चाहतें हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply