MLM NEWS: काफी समय से चल रहे नेश्नल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) के बढ़ते धोटालो पर सख्ती दिखाते हूऐ सीबीआई ने गत दिनो एनएसईएल के खिलाफ मामले मे प्राथमिकी दर्ज कि है। साथ ही सीबीआई ने पूरे देशभर में एनएसईएल से जुड़े 15 ठिकानों पर छापेमारी की है, इतना ही नही एनएसईएल घोटाले की छानबीन के दौरान मुंबई, करनाल और दिल्ली में भी सीबीआई ने देर रात तक छापे मारे की।
मामले को लेकर इकॉनोमिक ऑफेन्सिस विंग (ईओडब्ल्यू) ने मैटल्स एंड मिनरल्स ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एमएमटीसी) का हाथ होने की आशंका जताते हूऐ ( एमएमटीसी ) की भी छानबीन करने को कहा है। सीबीआई ने यह भी शक जताया है कि एनएसईएल के होने वाले घोटाले के बारे में एमएमटीसी को पहले से ही भनक पड़ गई थी इसके बावजूद भी एमएमटीसी ने सीबीआई से सच्चाई छिपाई है।
इतना ही नहीं, संबधित मामले में प्रोजेक्ट एंड इक्विपमेंट कॉर्पोरेशन (पीईसी) की भूमिका को भी सीबीआई ने संदेह के घेरे में है, जिसके चलते पीईसी के दफ्तरों मे भी सीबीआई ने छापे मारे है।इसके साथ-साथ एनएसईएल घोटाले को लेकर सीबीआई ने एफएमसी को भी संदेह की नजर से आंक रही है। और मामले में उसकी भूमिका की भी तफ्कतीश कर रही है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply