छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर अब चिटफंडियो का डेरा बन कर रह गई है। इसके साथ ही प्रशासन के लापरवाह रवैये के इन चलते यह चिडफंडी इलाके मे सक्रिए है। जो कि आए दिन लोगो को अपनी चिकनी चुपडी बातो मे उलझाकर उन्हें फांस लेते है तथा पैसा इकठ्ठा करने के बाद शटर पर ताला लटकारकर चंपत हो जाते , और संबधित प्रशायन हाथ मलकर रह जाता है।
हम फिलहाल बात कर रहे है छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुुर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की जंहा गुरूसाईं रियल एस्टेट नामक कंपनी ने लोगो को 6 साल मे दुगना पैसा देने का लालच देकर पच्चास हजार से भी ज्यादा रूपए ऐंठ लिए । पीडित को ठग जाने के बारे मे पता लगने के बाद पुलिस मे शिकायत दर्ज करवाई। श्किायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले मे कार्यवाही करते हुए ठगी के मास्टर माइंड समेत चार अन्य एजेंटो को भी धर दबोचा।
क्या है मामला
पुलिस के अनुसार पीडित बोईरदादर निवासी विवेक श्रीवास्तव 37, रायपुर के बोईरदादर का रहने वाला है, और ठगी अनूप अपने पिता संग पीडित विवेक का पडोस मे रहता है। उल्लेखनीए है कि अनूप ने अपने चार एजेंटो, हेतराम साहू, राकेश शर्मा, और भागवत साहू के साथ मिलकर इंदौर मे गुरूसांई रियल एस्टेट नामक कंपनी खोल रखी है, जंहा से यह लोग पूरी ठगी को अंजाम दे रहे है। आरोपी ने विवेक को अपनी कंपनी मे पैसा लगाने के लिए कहा, जिसके बदले 6साल मे रकम का दोगूना करने को कहा।
विवेक ने आरोपी अनूप के कहने पर उसकी कंपनी मे पच्चास हजार रूपए लगा दिए। लेकिन कुछ ही दिनो के भीतर कंपनी अपने रायपुर स्थित कार्यालय मे ताला लगाकर चंपत हो गई। जानकारी मिलने के बाद पीडित ने आरोपी को पैसे लौटाने को कहा तो आरोपी यह कहकर बात टाल दी अभी समय पुरा नही हुआ, जब समय पुरा जाएगा तो पैसे लौटा दिए जाएंगे। लेकिन अब समय अवधि पुरी होने के बावजूद भी कंपनी पैसा लौटाने को तैयार नही है।
कंपनी ने ठगी को अंजाम देने के राज्य भर मे दर्जन से भी ज्यादा कार्यालय खोल रखें है। जिसमे कि रायपुर, जांजगीर, सक्ती, राजनंद गांव, कोरबा, समेत अन्य राज्यो मे अपना जाल फैला रखा है। जो कि कंपनी अब अपने सभी कार्यलय पर ताला लगा दिया है।
फिलहाल ठगी का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मामले मे कार्यवाही करते हुुए ठगी के मास्टर माइंड समेत चार अन्य एजेंटो को भी गिरफ्तार कर आरोपियो के खिलाफ धारा 420,120बी व 34, सरक्षंण अधिनियम 2015 की धारा 6, व 10 के तहत मामला दर्ज किया है।
निम्नलिखित सुझावों का पालन करके आप अपने फेसबुक प्रोफाइल पेज की ओर ज्यादा से ज्यादा लोगो को आकर्षित कर सकते हैं और फेसबुक को सही तरीके से ऑनलाइन व्यापर के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। तथा इसके अलावा आपके पास भी कुछ जानकारी है या फिर आप हमसे कुछ पुछना चाहतें हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply