MLM NEWS: कथित तौर पर बहू-चर्चित शारदा ग्रुप धोटाले पर जस्टिस Shyamal Kumar Sen के नेतृत्व में आयोग ने जांच कमेटी गठित की गई। Saradha के धोटालो की जांच करने के लिए इसका गठन किया गया है। कथित तौर पर शारदा पर लोगो से करोड़ो रुपये ठगने का आरोप लगाया था।
आयोग की जांच मे सामने आया है कि शारदा ने असम के पूर्व कांग्रेसी सांसद मतंग सिंह से 28 करोड़ रुपए का न्युज चैनल खरीदा था। साथ ही आयोग ने सिंह को पैसे वापस लोटाने को कहा है। आयोग का कहना है की यह सारा पैसा शारदा ने लोगो से ठगा है, जिसको जमाकर्ताओं की क्षति की पूर्ति करने के लिए उन्हे लोटाना है। आयोग के कहने पर सिंह ने फिलहाल 50 लाख रुपए का भुगतान किया है।
आयोग की जांच के बाद मामला बिल्कूल कोरे कागज़ की तरह साफ हो गया है कि शारदा ने, न केवल लोगो को करोड़ो रुपए का चुना लगाया है बल्कि गैर-कानुनी तरीके से पैसो को अपने फायदे के लिए अलग-अलग जगह पर निवेश किया है। पूछ-ताछ के दौरान शारदा ने खुद कबूला है कि उसने सिंह से पूर्वोत्तर टेलीविजन चैनल खरीदने के क्रम में सिंह को 28 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। लेकिन इस पर सिंह ने कहा कि शारदा से केवल 11.7 करोड़ रुपए मिलें है। जिसमे से सिंह ने आयोग के कहने पर आंशिक भुगतान के रूप में 50 लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट आयोग को सौंप दिया है।
हालांकि, इस धोटालो मे जमा की गई राशि को शारदा ने विभिन्न जिलों में भूमि और संपत्ति खरीदने मे खर्च की है, जिसमे से दार्जिलिंग मे 15 बीघा जमीन खरीदी है, और दक्षिण दिनाजपुर मे तालाब सहित 9.31 एकड़ भूखंड खरीदने मे निवेश किया है, इसके आलावा बांकुड़ा स्थित मुर्शिदाबाद में 17,000 वर्ग फुट व्यावसायिक इमारत के साथ-साथ 1.97 एकड़ जमीन है, जबकि वहाँ पर पहले से ही शारदा की 6.63 एकड़ जमीन मौजूद थी।
पुलिस ने आयोग को यह भी बताय़ा कि शारदा के पास देश के विभिन्न भागों में 400 से अधिक कारे है। जिनमें से 64 कारें जब्त की जा चूकी है जिसकी नीलामी आयोग जल्द ही करना चाहता है। उनमें से अधिकांश लक्जरी कारें हैं। साथ ही आयोग ने यह भी चेताया है कि यदि निलामी करने मे ज़रा भी विलंब हूई तो आयोग निलामी अधिकारियों को बदले भी सकता है।
सुचना के अनुसार आयोग तुरंत इन कारों समेत फ्लैट और संपत्ति की नीलामी शुरू करना चाहता है। और इस निलामी से इकठ्ठा किया हूआ सारा पैसा उन लोगो को वापस कर दिया जाएगा जो लोग इस ठगी का शिकार हूऐ है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply