उडीसा के राउरकेला स्थित बसंती कालोनी से एक ठगी का मामला सामने आया है जंहा एक दंपति ने अन्य महिलाओ से चिटफंड कर लाखो रुपए की चपत लगाकर फरार हो गऐ। दंपति के फरार होने की खबर सुनकर इसेक निवेशको के पैरो तले मानो जमीन ही खिसक गई हो….इलाके मे लोगो ने धंटो भर बवाल काटा
मिली जानकारी के अनुसार ठगी दंपति समीर पति व अंबिका पति बसंती कालोनी के “बीएम-83” मे किराए के मकान मे रहते थे। जमाकर्ता पिंकी सोनी, अमिता कंसल,अन्नू अग्रवाल, मीना पांडा, अरविंद गुप्ता, राकेश सिंह, विजय सिंह, राजेश गुप्ता सहित अन्य लोगो का आरोप है कि इस षडयंत्र रचने वाले समीर और अंबिका है और उनके साथ मिलकर उनकी मकान मालकिन संजुलता साहु के साथ संजू वर्मा नामक शख्स इस चिटफंड को खुब जोरो से चला रहे है। इन लोगो ने पहले निवेशको को अधिक लाभ देने का ढफर देकर अपने झांसे मे ले लिया और दो साल तक बखुबी जमाकर्ताओ का पैसा लाभ के साथ वापस दिया।
लेकिन दो साल पश्चात गड़बड़ी शुरू कर दी। दो साल पहले तक उनके पास 70 लाख रुपये से अधिक जमा हो गया। नवंबर 2013 में जमा राशि की अवधि पूरा होने पर जब जमाकर्ता मांगने गये तो उन्होंने 28 मई को पूरा पैसा एक साथ मिल जाने की बात कही। जब लोग एक एक कर पैसा लेने पहुंचने लगे तो उन्होंने देखा कि समीर और अंबिका वहां से फरार हो चुके है। घर की मालकिन संजूलता साहू से पूछताछ करने पर वह उनके बारे में जानकारी देने से साफ इंकार कर दिया। चिटफंड में फंसा पैसा मांगने पर यह कहकर मुकर गई कि पैसे के लेनदेन के संबंध में वह कुछ नहीं जानती। इससे बाद जमाकर्ताओं ने बसंती कालोनी में बवाल काटा और उदितनगर थाना जाकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply