आज कल बाज़ार मे मार्केटिंग के साथ साथ नेटवर्क मार्केटिंग का भी चलन चल पडा है। इस व्यापार मे बडी ही तेजी के साथ लोग जूडते जा रहें हैं। लेकिन यह कैसे पता लगाया जा सकता है कि स्वंय के व्यापार व आगे बढ़ने के लिए क्या है बेहतर, नेटवर्के मार्केटिंग या फिर मार्केटिंग…तो आइए जानते है इनके बारे मे। क्या फर्क है मार्केटिंग और नेटवर्क मार्केटिंग में…
जैसा कि मार्केटिंग शब्द सुनते ही सबके दिमाग मे एक भाग दौड भरी लाइफ सामने आती है। जिसका मतलब साफ ही समझ मे आ जाता है कि, काम सारा मार्केटिंग का है। यानि कि किसी भी मार्केटिंग कंपनी को आप जाॅइन करते हैं तो आपको उस कंपनी का प्रोडक्ट डोर टू डोर या फिर शाॅप टू शाॅप बैचना होता है, और कई कंपनी की पाॅलिसी के अनुसार कई तो कंपनी के प्रोडक्ट घर घर जाकर बैचना भी पडता है।
जिसके बदले मे कंपनी आपको एक फिक्स सैलरी देती है, जो कि एक माह पश्चात ही मिलेगी। इसके साथ आपको कंपनी के समय व नियमानूसार टाइम टू टाइम प्रतिदिन कार्यालय जाना पडता है, इतना ही नही आपको कंपनी द्वारा दिया गया टारगेट भी एक माह के भीतर ही पुरा करना पडता है। अगर आपने कंपनी का दिया हुआ टारगेट छू लिया तो आपको पुरी तनख्वाह मिल जाएगी, और यदि आप टारगेट से दुर भी रह गए तो समझ लें आपकी आधी तनख्वाह तो कंपनी काट ही लेगी।
लेकिन Network Marketing मे ऐसा बिल्कूल नही है। इसमे ना आप किसी के मालिक है और ना ही आपका कोई मालिक है। आप स्वंय के मालिक होते है, अपने मन मुताबिक स्वतंत्र होकर काम कर सकतें हैं। इसकी खास बात तो यह है कि इसमे आपकी कोई सैलरी फिक्स नही होती है और न ही आपको कंपनी का प्रोडक्ट बैचने के लिए डोर टू डोर या फिर शाॅप टू शाॅप बैचने के लिए नही भटकना पडता हैं। आप इस बिजनेस मे थोडा सा समय देकर घर बैठकर ही कर सकतें हैं। इसमे आपको प्रोडक्ट बैचने के एवज मे कंपनी आपके मेहनताना के रूप मे कमीशन साथ कि साथ आपके बैंक खाते मे डाल देती है। इस बिजनेस मे खास बात तो यह है कि यह बिजनेस आपके 9 से 5 वाली ड्यूटी की तरह बिलकुल नही है, इसमे इसके वितरको पर समय को लेकर कोई बाध्यता नही है।
कैसी हो तैयारी
जैसा कि सभी को मालूम है कि मार्केटिंग मे भांति भांति प्रकार की शाखाएं व अलग अलग तरह से काम करने के तौर तरीके होते है। हर कंपनी की अपनी पालिसी होती हैए उसी के आधार पर इससे जुडे वितरक व स्वतंत्र वितरक काम करते हैं। अगर हम बात करें मार्केटिंग की तो रिटेल में सेल्स फोर्स यानि कि प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने वाले वितरको के साथ साथ डिस्ट्रीब्यूटरों का प्रबंधन व ब्रांच होती है। जिसके आधार पर ही यह प्रबंधन कंपनी के प्रत्येक ब्रांड को बाजार मे पहुंचाना व ब्रांड को स्थापित करना कंपनी की विभिन्न शाखाओ पर निर्भर होता है। जिसे ब्रांड मैनेजमेंट के नाम से भी जाना जाता है।
इस बीच अगर हम बात करें सेल्स व डिस्ट्रीब्यूटर की तो इस फिल्ड मे काम करने की इच्छा है और इस विषय पर आपका अनुभव खास नही है तो इसमे आगे बढ़ना आपके लिए काफी कठिन साबित होगा। अगर आप इस फिल्ड के बारे मे अधिक जानकारी रखते हैं और आपके पास अनुभव भी अधिक हैं तो आपकी तरक्की के चांस भी अधिक बड जाते हैं। इसके साथ ही अगर आपके पास एमबीए की डिग्री है तो यह आपके लिए सोने पे सुहागा होगा। अगर नही है तो भी आप इस फील्ड मे काम कर सकतें हैं।
डिग्री की योग्यता जरूरी नहीं रह जाती
अगर नेटवर्क मार्केटिंग है आपकी पसंद तो आपको जरूरी है इस फिल्ड मे उतरने से पहले इसके बारे मे ज्यादा से ज्यादा जानकारी का होना, क्योंकि जानकारी के अभाव मे किए हुए कार्य मे असफलता ही हाथ लगती है। जैसे कंपनी प्रोडक्ट के बारे मे जानकारी होना या फिर कंपनी के प्रोडक्ट की क्वालिटी के बारे मे मालूमात होना कि कंपनी जो प्रोडक्ट बना रही वह कैसा है वह आपके लिए बेस्ट है या नही हैं। कंपनी के प्रोडक्ट की क्वालिटी कंपनी के प्रोडक्ट की क्वालिटी उत्तम होनी चाहिए, कही ऐसा तो नहीं कंपनी खुद का या किसी दूसरी कंपनी का घटिया प्रोडक्ट थमा रही हो कंपनी का खुद का प्रोडक्ट केटालोग कंपनी का खुद का Manufacturing केटलोग होना चाहिए तथा कंपनी खुद प्रोडक्ट बनानी चाहिए,अगर किसी कंपनी के प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर रही है तो कंपनी उस प्रोडक्ट की क्वालिटी कंट्रोल चेक करे ताकी ग्राहक को घटिया प्रोडक्ट नहीं मिले
क्या है इससे मिलने वाला लाभ
पहले हम बात करते है मार्केटिंग से होने वाले लाभो की जब आप इस क्षेत्र मे पहली बार उतरते हैं, तो आप फ्रेशर के रूप मे एप्लाई करते है और हर जगह फ्रेशर की डिमांड भी तो नही होती है, और जहां पर फ्रेशन की डिमांड हो तो शुरूआत उस सैलरी से स्वंय का खर्चा भी उठाना मुश्किल होता है। लेकिन अगर आपके पास एमबीए की डिग्री है और आप फ्रेशर है तो भी आपको शुरूआती सैलरी पैकेज अच्छा मिल जाता है। तरह से एमबीए डिग्री का लाभ मिलता है। इसी तरह उपभोक्ता की वास्तविक जरूरत समझने में भी इस योग्यता का लाभ मिलता है। वहां आपकी डिग्री कई तरह से मददगार साबित होती है।
आपकी अवधारणा या समझ होने के बाद आपको फैसला करने में मदद मिलती है, आपको उपभोक्ता की परेशानी को स्पष्ट तरीके से व्यक्त करने की योग्यता रखने की जरूरत होती है, और इस बात का अध्ययन करने की जरूरत होती है कि कैसे मौके मौजूद हैं। ब्रांड मैनेजमेंट, कम्युनिकेशन मैनेजमेंट और उपभोक्ता जरूरत समझने जैसे क्षेत्रों में एमबीए की योग्यता बहुत उपयोगी है।
अब हम रोशनी डालेंगे Network Marketing से होने वाले लाभो पर
नेटवर्क मार्केटिंग के लाभ
जैसा की इस बात से भालि भांति अवगत होंगे कि नेटवर्क मार्केटिंग, डोर टू डोर प्रोडक्ट बैचने जैसा काम नही है, और ना ही सुबह नौ से पांच वाली कोई ड्यूटी। नेटवर्क मार्केटिंग मे आप रिप्रजेंटेटिव्स के रूप मे आजादी से काम करते हैं। जितना आप कंपनी का प्रोडक्ट बैचोगे उतना ही ज्यादा आपको कमीशन मिलता है। इसकी खासियत तो यह है कि आप अगर कम पढ़े लिखे है होने की भी जरूरत नही है और न ही किसी डिग्री की कोई डिमांड । तो भी निश्चिंत होकर काम कर सकते है, बस काम आना चाहिए जिसके लिए आपको कंपनी ट्रेनिंग भी देती है, इसके अलावा समय समय पर इस फिल्ड के माहिर भी समर कैम्प का आयोजन कर ज्ञान देते रहतें है। इस व्यवसाय का सबसे अच्छा पहलू यह है कि जाति, धर्म, भाषा, उम्र, शैक्षिक योग्यता व लिंग के आधार पर विभेद स्वीकार नहीं करती है। नेटवर्क मार्केटिंग का बाज़ार आज देश मे काफी तेजी से फैल रहा है। जिसकी लोगो ने काफी सराहना भी की हैं। जैसे जैसे समय बीतता गया वैसे वैसे असंख्य लोग इससे जूडते गए। भीड का हर दुसरा आदमी नेटवर्क मार्केटिंग की बात करते दिखाई देता है।
विश्वविधालयो के पाठ्यक्रम मे शामिल
नेटवर्क मार्केटिंग एक नवीन आर्थिक अवधारणा है। यह आर्थिक जगत में बहुत तेजी से उभरता हुआ ट्रेंड है। आज राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय परिदृश्य में नेटवर्क बिजनेस ने महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है। वर्तमान में इस क्षेत्र की अनंत संभावनाओं को देखते हुए तमाम विश्वविद्यालयों ने इसे अपने पाठ्यक्रम में भी शामिल कर लिया है। MLM मे सुनहरा भविष्य को देखते हुए विश्वविधालय के पाठ्यक्रम मे शामिल कर लिया है। जिसको अब बच्चो को पढ़ाया जा रहा है। इसके साथ ही ऐसा भी माना जा रहा कि साल 2020 तक नेटवर्क इण्डस्ट्री का वार्षिक टर्नओवर परम्परागत बिजनेस के टर्नओवर को काफी पीछे छोड़ देगा।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply