इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसियशन ने बताया भारत मे स्थित डायरेक्ट सेलिंग के कारोबार मे महिलाओ की अहम भुमिका रही है। आशंका है कि इसका आंकडा साल 2025 तक महिला डायरेक्ट सेलरो की वर्तमान की संख्या 25,51,189 से बढ़कर अनुमानित 55,07,820 तक पहुंच जायगी।
महिलाओ कि संख्या मे उछाल
देश में डायरेक्ट सेलिंग उद्योग में लगभग 60 लाख डायरेक्ट सेलर कार्यरत हैं, जिसमें से 70 प्रतिशत यानी 43,83,487 सक्रिय विक्रेता हैं। 2013-14 में महिलाओं की भागीदारी 58.3 प्रतिशत और पुरुषों की भागीदार 42 प्रतिशत थी।
प्रत्यक्ष विक्रेताओं में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उनकी वर्तमान संख्या में साल दर साल 8 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़कर 2025 तक 55,07,820 हो जाने की उम्मीद है। स्व.रोजगारयुक्त डायरेक्ट सेलरों में 64 प्रतिशत महिलाएं और अंशकालिक डारेक्ट सेलरों में उनकी 36 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
डायरेक्ट सेलिंग शहरी और ग्रामीण महिलाओं के लिए अत्यधिक संभावित कारोबार का अवसर है। शुरुआत करने वालों के लिए इसमें प्रवेश के लिए बिना किसी रोक.टोक के अमूल्य कारोबार स्वामित्व का अहसास होता है। इसमें लघु उद्यमिता को भी प्रोत्साहित किया जाता है। इसके अतिरिक्त डायरेक्ट सेलिंग उद्योग तेजी से ऊभर रहा हैए स्वरोजगार अवसर तथा महिला सशक्तीकरण में इसका बड़ा महत्व है। सौंदर्य और पर्सनल केयर जैसे क्षेत्र भारतीय डायरेक्ट सेलिंग बाजार में छाए हुए हैं, जिससे महिलाओं का सशक्तीकरण हुआ है।
पीएचडी चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के मुताबिक देश के आर्थिक विकास में महिलाओं का विशेष योगदान है। वैश्वीकरण और उदारीकरण के दौर में लिंग भेदभाव काफी हद तक खत्म हुआ है। जहां महिलाओं पर केवल घरेलू कामकाज की जिम्मेदारी होती थी, अब वे बड़ी संख्या में देश के सभी आर्थिक क्षेत्रों में बराबर का योगदान दे रही हैं। डायरेक्ट सेलिंग इन्हीं महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करके महिला सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभा रहा है।
Read More:
- उभरते करियर मे डायरेक्ट सेलिंग है बेहतर चुनाव
- सफलता पाने के लिए जरूरी है एकाग्रता (फोकस)
- क्या अंतर है पुरानी मार्केटिंग और मल्टी लेवल मार्केटिंग मे
- आत्म विश्वास की कमी, MLM मे नही बढ़ने देती आगे
- कैसे समझे नेटवर्क मार्केटिंग व्यावसाय को
- सोशल मीडिया ने बनाई नेटवर्क मार्केटिंग मे नई राह
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply