एक इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट जो एक बैटरी के द्वारा चलता है। ई सिगरेट को और भी हाईटेक कर दिया गया है जिसमें ‘सुपरस्मॉकर ब्लूटूथ’ कनेक्ट किया गया है। इस सिगरेट में अब ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी शामिल किया गया है। आप जैसे ही सिगरेट का कस लगाएंगे आपको काल रिसीब हो जाएगी। आप बिना निकोटिन के साथ इस सिगरेट का मजा ले सकते हैं। इसमें आपको तम्बाकू फ्लेवर का स्वाद मिलेगा। खाश बात यह है कि ये सिगरेट धुंआरहित है। आपको बता दे कि बहुत से लोग धूम्रपान छोडऩे के लिए ई-सिगरेट का सेवन करते हैं।
लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) इस बात का खुलासा करते हुए और गोपनीय दस्तावेज से पता चला है कि ई-सिगरेट भी सामान्य सिगरेट की तरह स्वास्थय के लिए खतरनाक है इसलिए इसे तंबाकू उत्पादों की श्रेणी में रखा जाएगा। दुनिया भर में करीब 1.3 बिलियन लोग धूम्रपान करते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अनुमान लगाया है कि 21वीं सदी में 1 बिलियन लोगों की मौत तंबाकू उत्पादों के सेवन से हो सकती है ।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply