AMWAY कंपनी के CEO Bill Pinkney की जब से गिरफ्तारी हुई है उनपर मुशिबतों का ढ़ेर टुट पड़ा है।
Enforcement Directorate (ED) ने मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी Amway को कारणबतौर नोटिस जारी किया है। इस कंपनी ने भारत से संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए अब तक 8,000 करोड़ रुपये प्रत्यावर्तित किये है।
प्रवर्तन निदेशालय के शीर्ष अधिकारी इस कंपनी के खिलाफ जांच कर रही है। उनका कहना है पूरी जांच करने के बाद ही हमने Amway के खिलफ नोटिस जारी किया है।
FEMA ( विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) का पिछले 10 साल में 8,000 करोड़ रुपये की स्वदेश वापसी के ल्लंघन मे पाया गया है। प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि एमवे ने विदेशी FEMA का उल्लंघन किया है ।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply