नाबालिग लडकियो को नौकरी का झांसा देने के आरोप मे ग्लेच इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के पांच एजेंटो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के गोकुलपुर मे ग्लेच इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का सालो से संचालन होता आ रहा है। जो कि होम बेस्ड तौर पर काम कर रही है। कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग के माध्यम से धरेलू सामान बैचती है। जिसमे कि कंपनी गांव के अधिकांश लोगो को उसमे नौकरी देने का लालच व कमीशन देने का झांसा देते रहते हैं।
जिसके चलते छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की तीन लडकियां भी कंपनी मे नौकरी के लालच मे इनके झांसे मे आकर धमतरी आ गई। कंपनी ने पहले इन लडकियों से 51 हज़ार रूपए कि डिमांड रखी। ठगी का अंदेशा होने पर युवतीयों ने सिटी कोतवाली मे पुलिस को मामले कि जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने देर न करते हुए मामले मे कंपनी की हरकतो पर नज़र रखीं। तो पता चला की कंपनी चिटफंड का काम कर रही है। जो कि सरासर गैर कानूनी रूप से संचालित हो रही है।
पुलिस ने कंपनी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कंपनी इंचार्ज के समेत कंपनी के एजेंट सुरेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार, सीजेंदर व सुमिता दिवाकर को हिरासत मे लेने के बाद सभी के खिलाफ धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया गया है। तथा युवती का ब्यान लेने के बाद तीनो को उनके परिजनो को सौंप दिया है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply