Flipkart ने गुरुवार को भारत में अपना पहला टैबलेट डिजिफ्लिप प्रो XT712 लॉन्च किया।जिसे बहुत ही सस्ते रेंज में इसे मार्किट में उतारा है जिसका मूल्य मात्र 9999 रु है । जिसमें ब्लूटूथ फ्री मिलेगा और कवर पर भी 50 पर्सेंट डिस्काउंट मिलेगा। यही नहीं ने इस टेबलेट के साथ 5000 रु से ज्यादा के शॉपिंग बेनिफिट और 2000 रु मूल्य के ईबुक्स भी मिलेंगा।
कंपनी ने कंपनी ने यह कहा किया है कि ग्राहक को टैबलेट की खरीदारी पर उसके मुल्य के अनुसार पूरा लाभ मिलेगा। इस डिवाइस को Flipkart की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नै, मुंबई, और दिल्ली, समेत 13 शहरों के ग्राहक फ्लिपकार्ट की 24 घंटे सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।
मोबाईल फीचर
यह टैबलेट्स अन्य टैबलेट्स के मुकाबले अधिक पतला है। इसका वजन 285 ग्राम और स्क्रीन 7 इंच है।तथा इसकी मेन बांडी मेटल की है। यह डुअल सिम 3जी डिवाइस है। इसकी स्क्रीन 280×800 पिक्सल्स का हाई डेफिनिेशन स्क्रीन है। इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 3 हजार एमएएच की बैटरी है। इसमें क्लॉक स्पीड 1.3 गीगा हट्र्ज है। इसके साथ एक साल की वारंटी मिलेग इसके अलावा और भी अधिक सुविधाएँ प्राप्त है।यह Amazon आन लाइन सापिंग का पहला बड़ा ऑनलाइन रिटेलर है, जिसने खुद का टैबलेट बाजार में पेश किया है ।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply