अगर आप वाकई MLM/नेटवर्क मार्केटिंग/डायरेक्ट सेलिंग मे जल्दी पैसा कमाना चाहते हैं। तथा इस बिजनेस को अपने भविष्य के रूप मे देंख रहें हैं, तो एक सही मल्टी लेवल मार्केटिंग या नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का चुनाव भी करना बेहद जरूरी है। लेकिन किसी भी कंपनी का चुनाव करते समय इन बातो पर गौर फरमाएं।
- जिस किसी भी प्रत्यक्ष बिक्री कंपनी मे आप अपना समय देकर उस बिजनेस को भविष्य के रूप मे देख रहें है और आप उस कंपनी के साथ जुडने की सोच रहें हैं। तो उस कंपनी के बारे मे यह जरूरी जान लें कि वह कंपनी इस बिजनेस मे कब से काम कर रहीं है। तथा कंपनी के पास काम करने का कितना तर्जूबा है, वह बाज़ार मे चलने मे सक्षम है भी या नही हैं।
- इसके अलावा MLM/नेटवर्क मार्केटिंग/डायरेक्ट सेलिंग कंपनी मे पैसा लगाते समय उसके वितरको को अपनी जरूरत के अनुसार प्रोडक्ट चुनने का पूर्ण रूप से अधिकार होना चाहिए इसके साथ ही वितरको को वह प्रोडक्ट बाज़ार भाव से भी सस्ता व वाजि़द होना भी जरूरी है।
- प्रत्यक्ष बिक्री या MLM का मतलब ये नही है कि कंपनी सिर्फ ऑनलाइन हों। कंपनी का इलाके मे कम से कम एक कार्यलय भी होना चाहिए। जिससे की कभी भी ग्राहको को कोई भी परेशानी होने पर आपसे संपर्क कर सकें और अपने सुझाव भी आपके सामने रख सकें।
- किसी भी कार्य में कामयाबी पाने के लिए उस कार्य का सही ज्ञान होना अति आवश्यक है। उस कंपनी के पास अपने कार्य को करने की शिक्षा देने के लिए उचित प्रबंध होना चाहिए।
- इतना ही नही जिस कंपनी के साथ आप जुडे हुए उस कंपनी की स्वंय की निजी इकाई भी होनी चाहिए, वो इसलिय जरूरी क्योंकि कंपनी की उत्पादन इकाई नही हुई तो वह कंपनी अपना प्रोडक्ट बाहर से ऑर्डर करेगी, जिसकी वजह से उस उत्पाद की मुल्य बढ़ोतरी तो होती ही है, इसके साथ ही प्रोडक्ट की गुणंवत्ता पर भी प्रभाव पडता है। इसके साथ वह कंपनी सरकार के अंतगर्त संबधित प्रशासन द्वारा प्रमाणित होना भी जरूरी है।
- दोस्तो वो कहावत है न सर्ब का फल हमेशा मीठा ही होता हैं। इस कहावत से मेरा मतलब है किसी भी काम मे सफलता पाने के लिए कुछ साल जरूर लगते हैं। हर काम मे सब्र रखना चाहिए। क्योंकि MLM का व्यापार ऐसा नही है जिसमे कि जादु की छडी घुमाई और रातो रात करोड पति गए।
MLM मे अपने पैसे लगाने से पहले पूरी तरह इस बात की पूष्टी कर लें कि जिस व्यक्ति के भरोसे आप अपने पैसे इंवेस्ट कर रहे है वो कहीं फ्रोड़ तो नही है।वो MLM मे व्यापार करता भी है या नही अगर करता है तो किस उत्पाद मे पैसे इंवेस्ट करता है व ऐसी ओर भी कई जानकारी है जो आपको होना बेहत जरुरी है। अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप हमसे कुछ पुछना चाहतें हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Chandan mishra says
Hiii
Rakesh yadav says
Sir main glaze training India pvt ltd company ke bare me janana chahate hain
Balwan Singh says
Sir indusviva Company ke Bare men Batana