इस मंहगाई भरे दौर मे स्वंय का व्यापार करना दांतो से लोहे के चने चबाने जैसा है। तो ऐसा काम कौन सा हो सकता है जो कम लागत से शुरू किया जा सकता है। तो इसके लिए जवाब है, नेटवर्क मार्केटिंग। नेटवर्क मार्केटिंग का एकमात्र ऐसा बिजनेस है जो कम लागत से शुरू होता है, जिसके लिए ना तो कोई लंबा चैडा सेट-अप लगाने की जरूरत होती है। इसके साथ ही इस बिजनेस मे समय की कोई पाबंदी नही होती है।
कम बजट से होता है स्टार्ट-अप
नेटवर्क मार्केटिंग या मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) का व्यापार करने के लिए आपको ज्यादा पैसे नही लगाने पडते है, और ना ही आॅफिस खोलने के लिए किसी बडी जगह की जरूरत होती है। नेटवक मार्केटिंग मे केवल उत्पादो की बिक्री पर ध्यान होता है। तथा एमएलएम से जूडकर खुद का व्यापार शुरू कर सकते है। इसके साथ ही नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को स्टार्ट अप के लिए प्रोडक्ट का चयन करना भी आवश्यक होता है।
प्रोडक्ट की खुदरा कीमत निर्धारित करें
सबसे पहले जो प्रोडक्ट अपनी कंपनी मे शामिल किया है, उसके लिए सबसे पहले अपने उस प्रोडक्ट का खुदरा मुल्य निर्धारित करें।इसके साथ ही अपना कमीशन भी वाजिद रखें। इसके अलावा नेटवर्क मार्केटिंग मे स्थान बनाएं रखने के लिए जरूरी विज्ञापन तैयार करने की। क्योंकि विज्ञापन ही एक ऐसा माध्यम है जिसे आपके प्रोडक्ट को अच्छा प्रमोशन मिल सकता है
वितरको के लिए तैयार करें आदेश पुस्तिका
आपको अपनी कंपनी को चलाने के लिए जरूरी हैं आप अपने वितरको के लिए आदेश पुस्तिका तैयार करें, जिसमे जरूरी है आपको डेली रूटिन ऐड करने के लिए। उसी के अनुसार अपने वितरको को काम दें।
वेबसाइट करे तैयार
नेटवर्क मार्केटिंग के बिजनेस को बढ़ाने के लिए सबसे पहले एक वेबसाइट तैयार करें। जिसमे अपनी कंपनी की एक्टिविटी अपलोड करें। इसके समय समय पर प्रोग्राम आयोजित करते रहें, जिसे अपनी वेबसाइट मे अपलोड करें। इसके अलावा सोशन नेटवर्किगं साइटो का भी इस्तेमाल कर सकतें है, और यूट्युब पर भी आयोजित किए गए प्रोग्राम की विडियो बनाकर डाल सकतें हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप हमसे कुछ पुछना चाहतें हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Ashok kanvariya says
How can make perfect genaration plane give me details.
[email protected]
rajesh kumar says
mujhe aapna online business suru karna hai maiin iski suruaat kahan se kartu
balaji says
Khudka network marketing shuru karne ke liye step by step kya karna chahiye