मनीलाइफ मैग्जिन ने minerals for all को घेरते हुऐ यह आरोप लगाया है कि Minerals For All नामक कंपनी लोगो को भ्रमित कर MLM के बाजारो मे अपना उत्पाद बेच रही है। जबकि कंपनी के उत्पाद मे ऐसा कुछ खास नही है। इसके साथ ही मनीलाइफ ने कंपनी के सिर यह भी आरोप मढ़ा है कि कंपनी यह दावा तो जरुर कर रही है कि उनके उत्पादो मे Concentrated Mineral Water का उपयोग होता है जिससे गठिया, कैंसर और मधुमेह जैसी बिमारियों से लडा जा सके बल्कि सच्चाई इसके उलट है कंपनी के उत्पाद मे ऐसा कुछ नही है जो कि बिमारियों से लडने मे मददगार साबित हो।
मनीलाइफ मैग्जिन के अनुसार कंपनी यह भी दावा कर रही है कि वह ‘concentrated mineral water’ का इस्तेमाल कर रही है जो कि अमेरिका मे स्थित Salt Lake of Utah से लिया है। मनीलाइफ के मुताबिक Drugs & Magic Remedies Act के अनुसार कोई भी कंपनी ऐसे दावे नही कर सकती है जिससे लोग भ्रमित हो बावजूद इसके MFA इस तरह के दावे बखुबी कर रही है। मामले मे सामने यह भी निकल कर आया है की संबधित मामले मे regulators की नाक के नीचे कंपनी इतना सबकुछ कर रही है पर Regulators को इस बात की भनक तक नही पड़ी।
क्या है Minerals For All
Minerals For All अमेरिकी स्थित Mineral Resources International (MRI) कंपनी कि ही एक शाखा है जो कि भारत मे Minerals For All के नाम से Itspossible Marketing Ltd कंपनी MLM के बाज़ारो मे बेच रही है। आपकी जानकारी के लिए बतां दे कि Minerals For All ऐसे उत्पाद बनाती है जो बीमारी हमारे शरीर मे खनिज पदार्थो की कमी की वजह से होती है उन्हे Concentrated Mineral Water का उपयोग कर उन समस्याओ को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इसे पानी में डालकर प्रमुख रोगों जैसे गठिया, कैंसर और मधुमेह जैसी बिमारियों से लडने मे कामयाब है। अमेरिकी राज्य के उत्तरी भाग में स्थित Great Salt Lake, Western Hemisphere में सबसे बड़ा नमक पानी की झील है। एक औसतन वर्ष में झील के आसपास 4,400 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल फैला हुआ है।
मनीलाइफ ने कहा झुठे दावे कर रही है Minerals For All
जैसा कि मामले मे मनीलाइफ ने अपनी मैगजिन मे लिखा है कि Minerals For All अपने उत्पाद को लेकर जितने भी दावे कर रही वह सब झुठे दावे है । Minerals For All लोगो को गुमराह कर अपना उल्लु सीधा कर रही है। इसके साथ ही मनीलाइफ ने यह भी कहा है कि कंपनी अपने उत्पाद को लेकर कह रही है कि इनके उत्पाद से प्रमुख रोगों जैसे गठिया, कैंसर और मधुमेह जैसी बिमारियों से लडने की शक्ति मिलती है।
MFA ने मनीलाइफ के दावे सिरे से नकारे
मनीलाइफ मैग्जिन मे खबर छपने के बाद Minerals For All (MFA) ने एक प्रेस रिलिज जारी कर मनीलाइफ के सारे दावो को सिरे झुठला दिया है।
MFA ने जवाब मे कहा है कि यह उत्पाद पिछले 40 से अधिक वर्षों से बना रही है साथ ही यह उत्पाद दुनिया के कोने कोने मे जैसे अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, चीन, जापान, मलेशिया, सहित फिलीपींस और कुछ अन्य देशों में भी बेचा जा रहा है।
MFA के अनुसार अमेरिकी FDA ( U.S Food and Drug Administration) नियमों के अनुसार ( आम तौर पर सुरक्षित के रूप में मान्यता प्राप्त ) जिसको GRAS के रूप में वर्गीकृत किया गया है साथ ही पूरे सुरक्षा, स्थिरता और चिकित्सीय परीक्षण डाटा हमारे पास उपलब्ध है । इसके साथ ही इस उत्पाद को भारत मे बेचने के लिए FSSAI(Food Safety and Standards Authority of India) से अप्रुवल भी ले रखी है।
खनिज और उनके लाभ के बारे में स्वतंत्र अनुसंधान हमारी वेबसाइट www.mineralresourcesint.com पर अनुसंधान और परीक्षण शोध उपलब्ध है। साथ ही जवाब मे mfa ने यह भी कहा है कि MFA, Itspossible मार्केटिंग लिमिटेड और Itspossible Nutraceuticals लिमिटेड कंपनियों के Itspossible समूह का एक हिस्सा हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply