Cosmetics मे दुनिया भर की जानी-मानी कंपनियों मे से एक global direct selling कंपनीJafra Ruchi Cosmetics ने Windchimes का दामन थाम लिया है। Windchimes ऑनलाइन सोशल मीड़िया के माध्यम से Jafra Ruchi Cosmetics का प्रचार-प्रसार का काम संभालेगी।
Jafra Ruchi एक Cosmetics उत्पाद बनाने वाली global direct selling कंपनी है।और इसका मुख्यालय मुंबई मे है। यह कंपनी भारत के शीर्ष पांच FMCG कंपनियों में से एक है। Jafra Cosmetics कंपनी ने भारत मे साल 2010 मे प्रवेश किया था। इस कंपनी के उत्पाद की गुणवत्ता के कारण आज यह लाखों लोगों की पसंद बन चुकी है और लोग इसे अपना भी रहें हैं। कंपनी सौंदर्य उत्पादो साथ-साथ और भी कई उत्पाद भी बनाती है।
Jafra Ruchi Cosmetics कंपनी के लिए Windchimes अब सोशल मीडिया और डिजिटल क्षेत्र में JAFRA Ruchi के उत्पादों के प्रचार करने मे जूट गई है। जिससे कंपनी की सोशल नेटवर्किंग,फेसबुक,यूट्यूब और ट्विटर जैसे सामाजिक मीडिया के माध्यम से दुनिया भर के लोगो के साथ संबध मजबूत हो सकेंगे।
आपकी जानकारी के लिय बतां दे की JAFRA कंपनी यूरोप की सबसे बड़ी direct selling कंपनी है। और इसके साथ ही यह कंपनी Indian Direct Selling Association (IDSA) की मेम्बर भी है। JAFRA 70 देशों में मौजूद बहु अरब डॉलर के परिवार के व्यपार का भी एक हिस्सा है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply