benlon india limited जिसके प्रबंध निदेशक सुनील शर्मा जिन्होंने S.E Investments नामक Non banking companies से साढ़े छह करोड़ रुपये का लोन लिया था। शर्मा का कहना है कि उन्होंने तय समय से पहले ही लोन की राशी चुका दिया था। लेकिन कंपनी की ओर से उन्हें एनओसी नहीं दिया गया। बाद में उन्हें बताया गया कि उन पर 97 लाख रुपये बकाया है। उन्होंने कंपनी के मैनेजर और प्रबंध निदेशक से बात भी की लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ।
आरोप है कि Non banking companies कंपनी ने उनके दस्तखत कई कागजातों पर लिए थे। इन्हीं में से एक कागजात पर कंपनी ने उन पर 97 लाख रुपये की देनदारी दिखा दी। किसी भी प्रकार की सहायता न मिल पाने पर शर्मा ने शकरपुर थाने में कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और इस मामले पूरी छानबीन पूर्वी जिला अन्वेषण इकाई (डीआइयू) को सौंप दी गई।
गत सोमवार को डीआइयू ने कंपनी के प्रबंधक समरेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस नॉन बैंकिंग कंपनी के प्रबंध निदेशक सचिन अग्रवाल और सुनील अग्रवाल की भूमिका की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार इस मामले में इन दोनों की साझेदारी की आशंका जताई जाती है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply