एक बार फिर पर्ल एग्रोटेक कारपोरेशन लिमिटेड के ( PACL ) के सिर पर मुसिबतो ने दस्तक दे है । PACL के जयपुर स्थित कार्यालय पर हरियाणा और सिरसा से आऐ इसके निवेशको ने इसके दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे लोगो ने बताया कंपनी ने उनके पैसे हड़प लिए है और जब हम अपने पैसो का हिसाब मांग रहे है तो ये लोग सामने आने की बजाऐ अपना मुहं छिपाते फिर रहे। इसके साथ ही निवेशको का कहना है कि यह कंपनी पोंजी स्कीम के माध्यम लोगो को लूट रहे। जब हम अपने पैसो के लिए पुछते है तो इन्होने देने से साफ इंकार तो कर दिया साथ ही गंभीर परिणाम की धमकी भी दे रहे है।
धंटो के हंगामे के बाद पुलिस ने निवेशको के साथ साथ पांच अधिकारियों व PACL शाखा प्रबंधक, Haritesh को करीब डेढ धंटे के लिए इसके ही कार्यालय मे बंद कर दिया था जिन्हे पुलिस कार्यवाही के बाद छोड़ दिया गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को निवेशकों ने PACL पर आरोप मढते हुऐ उनके गलत काम के बारे में सिरसा के उपायुक्त अंशज सिंह को एक ज्ञापन सौंपा । सिंह ने लोगो को आश्वासन दिया है कि अगर मामले मे PACL दोषी पाई जाती है तो उन्हे हरगिज नही बख्शा जाएगा।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Sarjeet says
Sir, my policy registration no- U052193615
Date- 06/03/2010 to 06/03/2016 till
S.no- 5289299
Mahender Singh
F/o Dugar Ram
Distt. Hisar