लोगो को लालच दे कर पैसा ऐठने वाली प्रिया परिवार कम्पनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।
धरमवीर अनूप राजेश कुमार ने प्रिया परिवार नाम कि कम्पनी का एक नकली दफ्तर खोल कर भोले भले लोगो को जायदा पैसा कमने का झासा दे कर उनसे कम्पनी में मोटी मोटी रकम कि इन्वेस्ट मेंट कर वा कर लूटना शुरू कर दिया । और इस बात का तब पता चला जब लोगो ने अपने पैसे का प्रोफिट मांगना चाहा तो उन्हें बार-बार गुमराह कर धोखा देते रहे । पोलिस को इस मामले कि जानकारी मिलते ही जाच में जुट गयी है । जिस में ठगे हुवे लोगो दुवारा मामला दर्ज कर वाया गया है ।
इस पर जानकारी देते हुवे एएस आई राजेश कुमार ने बताया कि यह मामला धोखा धड़ी का है । जिस में प्रिया परिवार दुवारा भोले भले लोगो को ठगा गया है । जिस के आधार पर कम्पनी वह कम्पनी के अन्य अधिकारियो के खिलाफ धरा 420 , 406 तथा अन्य धाराओ के तेहत धोखा धड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है जिस में दोषियो के खिलाफ बनती कार्यवाही कि जायेगी ।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Preeya pariwar logo k paise kb return kr rhi h
I had also invested about 50,000 in Preeya Parivar. Please let me know if we will get our money back, atleast principal amount
Maine is company me 1lakh8hajar rupey ka nivesh kiya tha.. Company humara rupya kab bapas karegi