रायपुर। जल्द ही अमीर बनने के चक्कर में लोग अपनी गाढ़ी कमाई भी लूटा देते हैं। ताजा मामला छत्तीसगढ़ के रायपुर का है। रायपुर के पंडरी इलाके में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने का मामला सामने आया है। एक चिटफंड कंपनी निवेशकों को 5 साल में रकम दुगुनी करने का झांसा दे रही थी। निवेशकों की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पंडरी पुलिस के मुताबिक पीड़ित लक्ष्मण सतपती पिता जयदेव (73) निवासी कटोरातालाब पेशे से वकील हैं। लक्ष्मण सतपती ने थाने में शिकायत दर्ज कराया है कि श्याम स्क्वायर पंडरी स्थित आस्था प्रायवेट कंपनी के डायरेक्टर चंद्रेश सिंह चौहान, सुनील जोशी, मुकेश केशरवानी ने लोगों को पांच साल में रकम दुगुनी करने का वादा दिया था। उनकी बातों में आकर करीब 70 लोगों ने इस चिटफंड कंपनी में करोड़ों रुपये का निवेश किया था।
बताया जा रहा है कि आस्था गोटा कंपनी साल 2012 में बंद हो चुकी थी और फर्म के डायरेक्टर लोगों से मोटी रकम वसूल कर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ितों ने 7 अगस्त 2013 को इसकी शिकायत एसपी कार्यालय में किया। इस फर्जीवाड़े की जांच विशेष अनुसंधान द्वारा किया गया। पीड़ितों की शिकायत पर पंडरी पुलिस ने चंद्रेश सिंह चौहान, सुनील जोशी और मुकेश केशरवानी के खिलाफ धारा धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply