नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहकों के पहचान नियम का उल्लंघन करने के आरोप में 6 बैंकों पर 50 लाख रुपये से लेकर दो करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया है। जिन बैंकों पर जुर्माने लगाए हैं उनके नाम IDBI बैंक, देना बैंक, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कॉरपोरेशन बैंक और इंडियन बैंक हैं।
सबसे ज्यादा देना बैंक पर 2 करोड़ रुपये और कॉरपोरेशन बैंक पर डेढ़ करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया है। वहीं IDBI बैंक और इंडियन बैंक पर एक-एक करोड़ रुपये तो इलाहाबाद बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर 50-50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले रिजर्व बैंक ने इसी तरह के मामले में ICICI बैंक, HDFC बैंक और एक्सिस बैंक सहित 25 बैंकों पर जुर्माना लगाया था।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply