कोलकत्ता  : हाई कोर्ट दुवारा दिए गये आदेशो कि पलना ना  करते हुवे कोर्ट ने  नाख़ुशी जाहिर की, जिसमें सारधा चिटफंड घोटाले में शामिल तमाम मामलो पर जाच करने के लिए विशेष अदालत का गठन किया जाएगा । 
न्यायमूर्ति असीम कुमार बनर्जी और न्यायमूर्ति अरिजीत बनर्जी ने अपनी  खंडपिठ में आदेश  देते हुवे कहा की सारधा से जुड़े सभी मामलो पर विशेष अदालत दुवारा जांच की जाएगी । और सारधा  के अन्य़ जरूरी कागजात को कोर्ट में जमा करवाए जाएगे | इस जांच के दोरान सरधा कि किसी भी सम्पति  को बैचने  नही दिया जाएगा  ।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।

Leave a Reply