आज नेटवर्क मार्केटिंग का बाज़ार सीमित न रहकर पुरी दुनिया मे फैल गया है। नेटवर्क मार्केटिंग का व्यापार हर तबके के व्यक्ति की जरूरत बन गया है, साथ इस व्यापार से जूडा हर वो इंसान अपने मन मुताबिक समय देकर काम करता कर सकता है। व्यक्तिगत स्वतंत्रता, आर्थिक सुरक्षा, आनंद पूर्ण जीवन के लिए पर्याप्त मात्रा में पैसा होना जरूरी है, और पर्याप्त मात्रा में पैसा कमाने के लिए बिजनेस करना जरूरी है।
अब सवाल यह उठता है कि वह कौन सा बिजनेस है जो सबसे शानदार होने के साथ ही, सबसे अच्छा और सर्वश्रेष्ठ हो। निश्चित रूप से एक ऐसा बिजनेस जिसमें आपके दिवाला होने के चांस कम हों, जिसमें पूंजी न के बराबर लगती हो, जिसमें रिस्क फैक्टर न्यूनतम हो और जो ईमानदारी पर आधारित हो। जिसमें आपके परिवार का आर्थिक भविष्य सुरक्षित हो, जिसमें दो . चार साल की कड़ी मेहनत के बाद शून्य से लाखों की आमदनी होती हो।
जिसमें लोगों को लाभ पहुंचा कर आनंद मिलता हो, जिसे करने के लिए किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं हो और जिसमें हजारों लोग आपके लिए काम कर रहे हों। ऐसी खूबियों वाला बिजनेस सिर्फ एक है और उसका नाम है नेटवर्क मार्केटिंग।
नेटवर्क मार्केटिंग में न तो बैंक से लोन लेने की आवश्यकता है और न सरकारी संगठनों से अनुमति की। न कर्मचारी रखने का झंझट है न वेतन देने का लफड़ा। इस बिजनेस में न तो समय का रोना है न ही बाॅस का टेंशन।
नेटवर्क मार्केटिंग आधुनिक युग की ऐसी आर्थिक क्रान्ति है जिसमें आर्थिक लाभ उत्पादक एवं विक्रेता के घेरे से बाहर निकल कर उपभोक्ताओं तक आ पहुंचा है। इस बिजनेस में उपभोक्ता ही सर्वे सर्वा है क्योंकि वह आर्थिक वस्तुओं के केन्द्र में खड़ा है। इस बिजनेस ने उसे वह हक प्रदान किया जिससे उसे किसी कम्पनी के लाभ में हिस्सेदार होने का मौका मिला। नेटवर्क मार्केटिंग शोषित और दमित ग्राहक वर्ग के उत्थान और उसे आर्थिक रूप से शक्तिशाली बनाने की मुहिम का सूत्रपात है।
नेटवर्क मार्केटिंग लोगों का बिजनेस है। इस बिजनेस में सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप दूसरों से किस प्रकार का रिश्ता बनाते हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Anil Kumawat says
Sar me mlm kholna chahta hu mughe mlm ki sari jankari chahiye mughe aap ka countect no. Chahiye