नई दिल्ली। विश्वसनीय किचनवेयर ब्रांड टुप्परवेयर के Care4Food अभियान की कामयाबी से कंपनी के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ गया है, कंपनी का नाम इस कायमाबी के लिए लिम्बा बुक में दर्ज हो गया है। Care4Food अभियान का उद्देश्य लोगों भोजन की सही से देखभाल करने के बारे में जागरुक करना है, जिसकी शुरुआत 10 शहरों से हुई थी और अब बढ़कर 28 शहरों तक पहुंच चुकी है। इस अभियान को इस साल के अप्रैल से मई महीनों के बीच 72,274 लोगों ने हस्ताक्षर करके अपना समर्थन दिया। इस अभियान का एकमात्र उद्देश्य लोगों को भोजन की सही से देखभाल करने के बारे में बताना है।
इस मौके पर टुपरवेयर इंडिया के एमडी आशा गुप्ता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लोग हमारी बातों को सुन रहे हैं और जिस फलस्वरुप हमें लिम्बा बुक में जगह मिली है। उन्होंने कहा कि इसके लिए देश के तमाम मॉलों में और आईडब्ल्यू कॉलोनियों में कैंप लगाकर लोगों को भोजन की सही से देखभाल करने के बारे में बताया जाता है।
उन्होंने कहा कि पिछल छह दशकों से टुपरवेयर ने अपने काम बखूबी किया है। लोगों को जागरुक करने में अहम रोल निभाया है कि कैसे खाने का सही से भंडारण किया जाए, ताकि बर्बाद और खराब न हो। इसके लिए बकायदा तमाम शहरों में वेंडर लगाकर लोगों को ट्रैनिंग दी जाती है। इस काम के लिए कंपनी का लिम्बा बुक में नाम दर्ज हो गया है। इस कामयाबी से कंपनी की उत्साह और बढ़ गई।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply