नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात और जीसीसी में QNET के प्रोडक्ट्स की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। इस साल की तीसरी तिमाही में कंपनी की बिक्री में 22 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि दूसरी तिमाही में 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। 30 जून 2012 की तुलना में इस साल 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। QNET प्रोडक्ट्स की बिक्री मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका में 10,000 तक पहुंच गया है। दूसरी तिमाही के दौराना बिक्री प्रति माह 11,200 पहुंचा गया।
QNET के क्षेत्रीय महाप्रबंधक खालिद डायब ने कहा कि ग्लोबल कारोबार में इस समय क्षेत्रीय कारोबार में 48 फीसदी योगदान है। उन्होंने कहा कि इस कामयाबी के पीछे लोगों को ई-लर्निंग के जरिए लाइफ स्टाइल को बढ़ाने के बारे में बताया जाता है। केवल संयुक्त अरब अमीरात में ही नहीं GCC के अन्य देशों में बेहतर कर रही है। ओमान में कंपनी हर तिमाही 42 फीसदी बढ़ोतरी के साथ प्रोडक्ट बेच रही है। वहीं कतर में 30 फीसदी, यूएई और सउदी में 15 फीसदी प्रोडक्ट सेल बढ़ी है।
GCC के बाहर सीरिया मे 78 फीसदी, मोरारक्को में 35 फीसदी और अल्जीरिया में 14 फीसदी बिक्री पिछले छमाही में बढ़ी है। जबकि कंपनी का लोजिस्टिक हब अबू धाबी से कंपनी को घड़ी और वाटर प्यूरीफाइ सिस्टम को दूसरे देशों में आसानी से भेजती है। कई अरब देशों में गर्मियों में शुद्ध पानी की किल्लत रहती है, इस मौसम में लोगों में पेट संबंधित बीमारियां होती हैं। जिससे यहां Qnet के HomePure वॉटर प्यूरीफाइ लोगों को बीमारियों से बचाने में मदद करेगा।
वहीं Qnet की घड़ी लोगों के लाइफस्टाइल का हिस्सा है और कंपनी के पास शानदार क्वालिटी के साथ-साथ तमाम रेंज खूबसूरत घड़ियां हैं। जो कि एक खास वर्ग की खास पसंद है। Qnet कंपनी लगातार लोगों के लाइफस्टाइल में बेहतरी के लिए काम कर रहा है, जिससे कारोबार अद्भुत सफलता मिली है। इसके अलावा कंपनी दुनिया भर में कई सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेकर सीध उपभोक्ता से जुड़ी हुई है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply