नोएडा में 3700 करोड़ के लाइक्स घोटाले के बाद 500 करोड़ के एक और घोटाले का खुलासा हुआ है. 3700 करोड़ के फेसबुक लाइक्स घोटाले करने वाली सोशल ट्रेड की तर्ज पर ही काम करने वाली एक और कंपनी web-work.in के ढाई लाख इन्वेस्टर्स की 500 करोड़ से ज्यादा की रकम फंसती नजर आ रही है.
web-work.in ने शनिवार को अखबारों में नोटिस दिया है जिसमें कंपनी ने कहा है कि वह अप्रैल महीने के बाद काम शुरू करेगी. कंपनी ने इंवेस्टर्स को भरोसा दिलाया है कि उनके इंवेस्टमेंट लौटा दिए जाएंगे. लेकिन लाइक्स घोटाले के बाद से सभी इंवेस्टर्स डरे हुए हैं.
web work social media exchange ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि बैंकिंग सिस्टम में टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से काम शुरू नहीं हो पाया है। जल्द ही ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम को दुरुस्त कर लिया जाएगा जिसके बाद इंवेस्टर के पैसे वापस कर दिए जाएंगे. वहीं इंवेस्टर्स का कहना है कि कानूनी शिकंजे से बचने के लिए कंपनी ने अपना दफ्तर बंद कर दिया है. दफ्तर कब खुलेगा इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है.
बताया जा रहा है कि web work trade link pvt ltd दिसंबर महीने से ही इंवेस्टर्स को पेमेंट नहीं कर रही है. सोशल ट्रेड स्कैम के खुलासा के बाद इंवेस्टर्स को शक हुआ और उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की. पुलिस की साइबर सेल फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
बता दें यह कंपनी नोएडा के सेक्टर 2 में स्थित है. web-work.in कंपनी ने सितंबर 2016 में अपना प्रोजेक्ट शुरू किया था. सिर्फ 5 महीने में उसका कारोबार 500 करोड़ से ज्यादा हो गया. सोशल ट्रेड एक क्लिक के 5 रुपये देती थी, जबकि यह कंपनी 6 रुपये देने का दावा कर रही थी.
web-work.in में पैसा लगाने वाले निवेशकों ने सोमवार को वेब वर्क ट्रेड लिंक प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस के सामने जमा हो प्रदर्शन किया। इन लोगों ने वेब वर्क कंपनी निदेशक अनुराग गर्ग और सन्देश वर्मा के खिलाफ सेक्टर 20 थाने में केस भी दर्ज कराया।
वहीं नोएडा पुलिस आज कंपनी निदेशक अनुराग गर्ग से पूछताछ करेगी। गाजियाबाद के एक निवेशक ने नोएडा पुलिस को शिकायत देकर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
manesh kumar says
किस कंपनी का पोडक्ट अभी सबसे अच्छी है?
Rhinos products Ke bare kuchh bata sakte h ?
surya says
manesh ji dotcard apke liye better oppertunity ho sakti hai kyoki isase achha product market me nahi ap campare kr sakte hai.call@9708007170
Peter Chaudhry says
Pls retern our mney