“नेटवर्क मार्केटिंग” तेज़ी से बढ़ती हुआ एक शक्तिशाली माध्यम है, और इसके साथ एक अच्छा ‘करियर प्लान’ मिल जाए तो हमारे सभी सपने पूरे हो सकते हैं. सही प्लान नहीं मिलने की वजह से मज़बूरी में निम्न ‘घोटालों’ से जुड़ना पड़ता है……आइए, जानें इनके बारे में…
“बाइनरी”: इनके बारे में ना तो सॉफ़्टवेयर जानता है, ना कोई लीडर, ना मॅनेज्मेंट… आज तक किसी के पास इसका जवाब नहीं है कि एक जाय्निंग से कितने पेयर उठेंगे? जब पेयर हिट बढ़ जाते हैं तो कंपनियाँ या तो भाग जाती हैं या प्लान में परिवर्तन कर देती हैं / सीलिंग या कॅपिंग लगा देती हैं(बंद करने का दूसरा तरीका है यह)
“प्रॉडक्ट-प्लान”: प्रॉडक्ट को बनाने से लेकर घर तक पहुँचने में ही सब-कुछ खर्च हो जाता है तो नेटवर्क में क्या खाक बँटेगा??? साथ ही एक और सिर-दर्द कि आपको व आपकी टीम को हर महीने प्रॉडक्ट खरीदना ही होगा, इनकम चाहिए तो… यानि इनको जाय्न करने का मतलब है…बिना तनख़्वाह के ‘सेल्स-मेन’
“इनवेस्टमेंट”: एक की टोपी दूसरे के सर पे… ये ‘मोटा’ रिटर्न देने का वादा करते हैं और तब तक ही चलते हैं जब तक ‘देनदारी’, आनेवाले इनवेस्टमेंट से कम रहती है.
“ग्रोथ”: यह है ‘इनवेस्टमेंट’ का ही एक नया प्रकार.
“भारतीय कंपनियाँ”: हम में से कोई भी व्यक्ति मात्र 15000रु में ROC में अपनी कंपनी रजिस्टर करवा के करोड़ों लूट के गायब हो सकता है, फिर नये शहर में नये नाम से नयी कंपनी खोल के फिर वही लूट मचा सकता है, यहाँ कोई क़ानून नहीं है, अतः ऐसा रोज़ होता है, लोगों को भी अब इस बात की आदत हो गयी है. भारत में अब तक बाइनरी प्लान ही बने हैं… बाइनरी प्लान का मतलब है, शुरुआत के कुछ महीनों तक कंपनी व उसके टॉप लीडरों को बहुत बड़ी इनकम पहुँचती है… बाद में जब पैयर हिट बढ़ते हैं, और पेमेंट करने की बारी आती है तो कंपनियाँ, पैसा खिलाकर अपना शटर डाउन करके भाग जाती हैं. यह कम बड़े सुनियोजित तरीके से होता है… कुछ दिनों तक हंगामा होता है… फिर लोग भूल जाते हैं… उन कंपनियों के मालिक पब्लिक के पैसों पे अकाध साल ऐश करते हैं… फिर दूसरे शहर में नया बाइनरी प्लान नये नाम से शुरू होता है… “लूटमार” चालू आहे!!!
“सर्वे”: इसने तो किसी को भी नहीं छोड़ा होगा, अत: सब जानते ही हैं.
“एड-व्यू”, “एड-क्लिक”, “पीपीसी”(पे-पर-क्लिक): ‘सर्वे’ के भाई-बहिन
तो, फिर क्या करें??????
dalip kumar says
sir vese aap kon sa plan kar rahe hai
bhagvan ne sab ko koi na koi kami or koi na koi gun diya hai sampurn to koi bhi nahi hai
baki aap ki company hoti hai aap ki dwon line na ki company
ek tema work ho phir jo marji ho aap pesa kamate hi kamate hai
Deepak Sharma says
Waise to aapki baat sahi hai. but ek baar aap NMart ka plan bhi study ker lena bhai aur fir apni opinion dena. thanks – Deepak – 9013567091
Abhimanyu Khanna says
ab hume iske alawa kya karna chahiye?
jad2503 says
sahi batana ye samay ki sabse badi jarurat hai……….
Madhu Raju says
Kya samj darki bat kiya boss ! khas 3 saal pahile bole hote koye?