नई दिल्ली। दुनियाभर में इंटरनेट के जरिये लोगों से ठगने का काम जोरों पर है। हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं, और हर दिन एक नई ऑनलाइन कंपनी आती है, और लोगों जल्द ही अमीर बनने की सपना दिखाकर करोड़ों जमा करवाकर रफ्फू चक्कर हो जाती है। अब तक करीब 2000 करोड़ रुपये की ऑनलाइन निवेशकों के पानी में डूब चुके हैं। सबसे ज्यादा निवेशकों को चूना लगाने के चर्चित कंपनी स्पीक एशिया, मल्टी लेवल मार्केटिंग स्कीम, पिरामिड और पॉन्जी स्कीम हैं। इन सभी कंपनियों किसी-न-किसी तरह से ऑनलाइन निवेशकों को चूना लगाया है। अब इसी तरह की एक अमेरिकी आधारित वेबसाइट ने दुनियाभर में हजारों लोगों को अपने झांसे में लेने में लगी है। ये कंपनी भारत को ध्यान में रखकर GroupDealTools के नाम से वेबसाइट लॉन्च किया है। इसके अलावा Kavita Mehra’s Online Profits Course के नाम से एक और वेबसाइट लॉन्च किया गया है।
पोर्टल GroupDealTools पर प्रतिदिन घर बैठे टाइपिंग करके 6302 रुपये कमाने का दावा किया गया है। इसके अलावा भी कंपनी जोरदार रिटर्न का दावा कर रही है। कंपनी का कहना है कि ये एक शुद्ध एमएलएम स्कीम है। जिसके तहत से जल्द अमीर होना आसान और मुमकिन है। साइट पर दावा किया गय़ा है कि इससे जुड़कर आप एक दिन खुद कंपनी का मालिक हो सकते हैं। कंपनी झांसे में निवेशकों को लेने के लिए तमाम दावे और खूबसूरत सपने दिखा रही है। कंपनी विश्वास कायम करने के लिए अखबार द हिंदू, टाइम्स ऑफ इंडिया और इंडिया टूडे का सहारा ले रही है।
कंपनी इसके लिए तमाम ऑफर भी दे रही है। कंपनी का कहना है कि रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी अगर विश्वास न हो तो 30 दिन के अंदर जमा रकम लौटा दी जाएगी। 30 दिन के लिए 6336 रुपये, 45 दिन के लिए 3806 रुपये निवेश की रकम रखी गई है, इसके अलावा एक अलग ऑफर दिया गया है कि जिसके तहत 10 मिनट में 2750 रुपये निर्धारित की गई है। लेकिन साथ कंपनी क्रेडिट कार्ड की पूरी डिटेल मांग लेती है, जिससे फर्जीवाड़ा का आशंका तुरंत पैदा हो जाती है।
कई भारतीय निवेशकों ने पहले ही GreatDealTools जैसी वेबसाइटों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा चुकी है। एक निवेशक का कहना है कि कंपनी के दावे के मुताबिक उन्होंने 5955 रुपये लगाकर मेंमबरशिप ली, लेकिन महीना पूरा होने पर मुझे रकम वापस नहीं मिली। और फिर मेरे खाते से 4 बार में 23821 रुपये निकाल लिए गए। इस निवेशक का कहना है कि वो पूरी रकम वापस लेना चाहते हैं क्योंकि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। यही नहीं, कंपनी भारतीय निवेशकों को फंसाने के लिए तमाम न्यूज चैनलों और अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापन देकर सफलता की कहानी कह रही है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply