नई दिल्ली। Juvalia and You के फाउंडर चैत्नया अग्रवाल ने कहा कि गुड़गांव डायरेक्ट सेलिंग मॉडल के लिए सही जगह है। यहां कारोबार को सही दिशा मिल रही है। Juvalia and You गुड़गांव और इसके आसपास के इलाकों में फैशन ज्वैलरी,एक्सेसीरीज और बैग का कारोबार डायरेक्ट सेलिंग के जरिए कर रही है। अग्रवाल ने कहा किदिल्ली एनसीआर कंपनी के कुल राजस्व का 20 प्रतिशत का योगदान है। यही नहीं, कपनी 15 फीसदी के हिसाब से देश भर में डायरेक्ट सेलिंग कारोबार को बढ़ा रही है।
इंडिया डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन(आईडीएसए) के द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक डायरेक्ट सेलिंग का कारोबार 2014-15 तक बढ़कर 10,843 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है, जबकि 2011-12 में करोबार 6,385 करोड़ रुपये का रहा था। सर्वे की मानें तो 2019-20 तक डायरेक्ट सेलिंग का कारोबार बढ़कर 34,000 करोड़ रुपये की हो जाएगी।
टोनी एनसीआर टाउनशिप का इस विकास में एक मजबूत योगदान रहा है। Juvalia and You का देश भर मे 35,000 के आसपास स्टाइलिस्ट हैं, जबकि इसमें से 1500केवल गुड़गांव में ओपरेशनल में जुड़े हैं। गुड़गांव में जुड़े प्रतिनिधि की आयु 25और 35 वर्ष है।
वहीं एवन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर उज्जव मुखोपाध्याय ने कहा कि उनकी कंपनी का देश भर डायरेक्ट सेलिंग कारोबार में फैला हुआ है, इसमें देश भर की गृहणियों का अहम योगदान है। एवन इंडिया डायरेक्ट सेलिंग कारोबार का एक बड़ा खिलाड़ी है। एवन इंडिया कोस्मेटिक प्रोडक्टस, ज्वैलरी, और रसोई के सामान डायरेक्ट सेलिंग के जरिए घर-घर तक पहुंचाता है। इस कंपनी की सफलता के पीछे महिलाओं का अहम योगदान रहा है।
इसके अलावा अग्रवाल ने कहा कि Juvalia and You ने पिछले एक साल में अच्छा कारोबार किया है और आगे ग्रोथ को बढ़ाने में जोर दिया जा रहा है। कंपनी डायरेक्ट सेलिंग के जरिए कारोबार को बढ़ाने के लिए सभी बिंदुओं पर विचार कर रही है। साथ ही इस काम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए और लोगों को जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कंपनी अब खास महिलाओं को ध्यान में रखकर कारोबार को क्रेंदित कर रहा है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply