भुवनेश्वर। एक बार फिर चिटफंड की जांच कर रही समिति ने शिकायत दर्ज कराने की समय सीमा बढ़ा दी है। अब समय सीमा बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई है। दरअसल ओडिशा में करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाले की जांच कर रहे आयोग ने शिकायत दर्ज कराने की समय सीमा बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है। आयोग का कहना है कि अभी भी चिटफंड कंपनियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए लोग सामने आ रहे हैं।
गौरतलब है कि सिक्किम उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश आर के पात्रा की अगुवाई में एक सदस्यीय आयोग ने पहले शिकायत के लिए अंतिम समय सीमा 18 सितंबर निर्धारित की थी। लेकिन आज फिर ये समय सीमा बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई। जांच समिति से जुड़े अधिकारी की मानें तो केवल सोमवार यानि 16 सितंबर को 2,000 से अधिक शिकायतें लेकर लोग जांच समिति के पास पहुंचे।
इस चिटफंड घोटाला का खुलास पिछले साल हुआ था। लोगों की शिकायत थी कि कई कंपनियों ने उनसे मोटे मुनाफे का वादा कर पैसे जमा करवाए और बाद में वादे के मुताबिक भुगतान नहीं किया गया। ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा की आर्थिक अपराध शाखा आरोपों की जांच कर रही है। जिन कंपनियों पर धोखाधड़ी का आरोप है, उनमें कोलकाता का शारदा चिटफंड समूह, ओडिशा की सीशोर और अर्थ तत्व समूह शामिल है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
SANJAY SAH says
Indus wair industries limited
Indus broker house
Indus house
Sunrise Asian limited
Ka malik ek hi h ( arunesh )
Ye bhi arbo rupya ka gaban kiya h eske khilaf
Karwahi kab hogi sir
SANJAY SAH says
Indus wair industries
YouTube