नई दिल्ली। एप्पल ने अब तक का अपना सबसे सस्ता आईफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है आईफोन 5सी। इसी के साथ आईफोन 5एस को भी लॉन्च कर दिया गया है। ग्राहक 13 सितंबर से दोनों हैंडसेट्स की प्री-बुकिंग करा सकते हैं, जबकि 20 सितंबर से यह बिकना शुरू हो जाएगा। दोनों मोबाइल एप्पिल के नए ऑपरेटिंग सिस्टरम IOS 7 पर काम करेंगे।
आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने कल अमेरिका स्थित अपने हेडक्वाटर में एक शानदार समारोह में 2 नए आईफोन 5सी और 5एस से पर्दा उठाया। इसमें पहला है आईफोन 5 का अपग्रेडेड वर्जन आईफोन 5एस। आईफोन 5एस में ज्यादा ताकतवर प्रोसेसर ए7 है। इसके अलावा आईफोन 5एस का कैमरा आईफोन 5 से काफी बेहतर है। लेकिन इस स्मार्टफोन की खासियत है इसका फिंगरप्रिंट स्कैनर टच आईडी के जरिए आईफोन 5एस को इस्तेमाल करने वाले की पहचान कर लेगा।
इस फोन की कीमत से यह पता लगता है कि कंपनी भारत और चीन मे आइफोन 5एस के जरिये आम लोगों तक पहुंचना चाहती है। इस फोन का 16 जीबी स्टोरेज (गीगा वाइट) वाला मॉडल 13 हजार रुपये में, 32 जीबी मॉडल 20 हजार और 64 जीबी मॉडल 26 हजार रुपये में उपलब्ध होगा। इसका 64 जीबी मॉडल अमेरिका में दो साल के अनुंबध पर 26 हजार रुपये में मिलेगा। आइफोन 5एस की प्री-बुकिंग 13 सितंबर से और इसकी डिलीवरी 20 सितंबर से शुरू होगी। आईफोन 5सी 5 रंगों में मिलेगा।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply