इजीबे कंपनी के विरुद्ध दो और मुकदमे
उरई : स्टेशन रोड से डेढ़ साल पहले भागी चिट फंड कंपनी इजीबे के खिलाफ शुक्रवार को दो और मुकदमे दर्ज करा दिए गए। मुकदमा दर्ज कराने वाले इन निवेशकों से 24 लाख रुपये ठगे गए हैं।
विदित हो कि स्टेशन रोड पर संचालित चिट फंड कंपनी डेढ़ साल पहले भाग चुकी है। एफडी और आरडी प्लान से कंपनी ने करोड़ों रुपये जमा किए और जब पैसे वापसी का समय आया तो कंपनी भाग गई। करोड़ों रुपये की ठगी करने वाली इस कंपनी के विरुद्ध 22 मुकदमा पहले ही दर्ज कराए जा चुके हैं।
शुक्रवार को कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम लहर कनार निवासी लाखन¨सह एवं एट थाना क्षेत्र के ग्राम अमीसा निवासी कमलेश कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया लाखन ¨सह और उसके साथियों से 17 लाख रुपये व कमलेश कुमार और उसके साथियों के 7 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। कंपनी के एमजी जितेंद्र जीत, पल्लवी ¨सह, करुणेश समेत दस लोगों को मुकदमे में नामजद किया गया है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply