ईजीवे कंपनी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश/उरई : निवेशकों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी कर भागी चिट फंड कंपनी के विरुद्ध गुरुवार को एक और मुकदमा दर्ज कराया गया है। दो साल पहले यह कंपनी स्टेशन रोड पर स्थित अपने आफिस में ताला डालकर भाग गई थी। कंपनी के एमडी समेत नौ लोगों के विरुद्ध अब तक बीस मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, परंतु पुलिस अभी तक कंपनी के एमडी तक नहीं पहुंच पाई है।
निवेशकों द्वारा ही पकड़े गए दो सदस्यों को ही पुलिस ने जेल भेजा है। ग्राम कुरसेड़ा निवासी वीरेंद्र कुमार ने चिट फंड कंपनी ईजीवे में साढ़े तीन लाख रुपये का निवेश किया था। कई और निवेशकों ने भी कंपनी में पैसा लगाया गया लेकिन करोड़ों रुपये ठगने के बाद कंपनी स्टेशन रोड पर स्थित अपने आफिस में ताला डालकर भाग गई।
वीरेंद्र कुमार ने बुधवार को अपने साथ हुई ठगी को लेकर चिट फंड कंपनी के एमडी जितेंद्र जीत सिंह, उनकी पत्नी पल्लवी सिंह निवासी मेट्रो स्टेशन के पास दिल्ली, डायरेक्टर बृजेंद्र नारायण चौहान, विकास सिंह, कल्पना शर्मा वीरेंद्र शर्मा, रमनदीप शर्मा शाखा प्रबंधक गौतम सिंह चौहान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया। वीरेंद्र के मुताबिक निवेश की गई रकम के बदले उसे 4 लाख 67 हजार रुपये का भुगतान होना था।
ठगी के इस गिरोह में शामिल दो व्यक्ति करुणेश शर्मा व रमनदीप को तो निवेशकों ने ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था, लेकिन बाद में पुलिस ने एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जबकि उरई और जालौन कोतवाली में इसी कंपनी के विरुद्ध अब तक बीस मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। सीओ सिटी डा.जंग बहादुर सिंह का कहना है कि मामले की प्रभावी तरीके से तफ्तीश की जाएगी। आरोपियों को गिरफ्तारी का प्रयास भी चल रहा है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply