एक्जिम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संचालक की जमानत नामंजूर
बेनाचिति : दुर्गापुर अनुमंडल जेल में बंद एक्जिम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी के संचालक उज्ज्वल बनर्जी को शुक्रवार दुर्गापुर अदालत में दुबारा पेश किया। जहां सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने उसकी जमानत याचिका खारिज करते हुए 14 दिन के लिए जेल हिरासत में भेज दिया।
आरोपी के खिलाफ निवेशकों ने करोड़ों रुपया गबन करने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि तीन वर्ष पहले कोलकाता के जादवपुर इलाका निवासी उज्जवल बनर्जी ने एक्जिम इंडिया नामक कंपनी खोलकर विभिन्न जिलों में शाखा कार्यालय खोला था। एजेंट के जरिए निवेशकों को अधिक ब्याज का प्रलोभन देकर करोड़ों रुपये की उगाही कर कुछ ही दिन में कंपनी बंद कर फरार हो गया था।
दुर्गापुर के बेनाचिति इलाके में कार्यालय बंद हो जाने के बाद निवेशकों ने ए-जोन फाड़ी में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। दुर्गापुर थाना की पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को अलीपुर जेल से दुर्गापुर अदालत में लाया था। जहां से उसे रिमांड पर लिया था। आरोपी के खिलाफ दुर्गापुर के अलावा आसनसोल में भी मामला दर्ज है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply