एक करोड़ लेकर भागी मेगा फाइन एग्रो कंसेप्ट कंपनी
बिहार/सहरसा। साल भर में रकम दोगुनी करने का लालच दे मेगा फाइन एग्रो कंसेप्ट कंपनी दर्जनों लोगों का एक करोड़ रुपये लेकर फरार हो गई। एसपी पंकज सिन्हा के निर्देश पर शुक्रवार को सदर थाने में कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। कंपनी के कर्मचारी मुजफ्फरपुर व मुंबई से जुड़े हैं।
जिले के पटेल नगर निवासी सुधीर कुमार ने एसपी को आवेदन देकर कहा कि मुजफ्फरपुर जिले के द्वारिकापुरी लेन बेगा कन्हौली निवासी दिलीप कुमार व दीपक कुमार दोनों भाई हैं। दिलीप कुमार के खाते में 18 जनवरी से 17 फरवरी 2014 तक साढ़े नौ लाख रुपये जमा कराए गए।
दोनों ने बताया कि मेगा फाइन एग्रो कंसेप्ट कंपनी इन रुपयों को साल भर में दोगुना कर देगी। इसी लालच में वार्ड नंबर 36 के सुजीत कुमार, वार्ड नंबर 26 के राजेश कुमार रंजन, मो. शमीम, हटियागाछी के आदित्य कुमार, मो. मन्नान, सुरिया के ललन कुमार आदि ने लगभग एक करोड़ रुपये जमा कर दिए।
साल भर बीत जाने के बाद कंपनी की ओर से न तो रुपये वापस किए गए और ना ही दिलीप-दीपक का अता-पता है। दिलीप कुमार ने बताया कि कंपनी रजिस्टर्ड है। एमसीए को साइट पर भी दिखाया गया था। भारत सरकार से अवार्ड मिलने की बात भी कही गई थी। इसके बाद भी भरोसा नहीं होने की बात कहने पर चेक द्वारा खाता में रुपये जमा करने को कहा गया। मुंबई के गौरेगांव स्थित सीसीआइ कॉलोनी में इसका रजिस्टर्ड ऑफिस है। इसके सीएमडी मो. युनूस, मो. मरियार और निदेशक अयुब भाई हैं। कंपनी के कर्मियों ने हर माह चेक मिलने व भुगतान होने की बात कही थी। चेक प्राप्त भी हुए पर वे बाउंस हो गए।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply