नई दिल्ली। एमवे इंडिया एक बार फिर समाज के उस वर्ग के लिए आगे आया है, जिसे मदद की सबसे ज्यादा जरूरत है। एमवे इंडिया ने नेत्रहीनों के लिए एक अनूठा कदम उठाया है। इंडियन एसोसिएशन ऑफ द ब्लाइंड (आईएबी) की मदद से एमवे ऑपरचुनिटी फाउंडेशन (एओएफ) ने केवल नेत्रहीन लोगों के लिए एक बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (बीपीओ) की स्थापना की है। इसका बीपीओ का केन्द्र आईएबी विश्वविद्यालय मदुरै में है।
इस बीपीओ का अगले साल तक 200 सीटों तक विस्तार किया जाएगा, इससे करीब 60 लोगों को रोजगार मिलेगा। तमिलनाडु में लगभग 7 लाख नेत्रहीन हैं। जिसमें से करीब 8 हजार नेत्रहीनों के पास रोजगार हैं, करीब 2500 नेत्रहीनों के पास सरकारी नौकरी है तो 500 नेत्रहीन पाइवेट क्षेत्र में काम कर रहे हैं। वहीं 5000 नेत्रहीनों के पास खुद का व्यवसाय है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply