नई दिल्ली। एमवे इंडिया ने 2012 में एक नया मुकाम हासिल कर लिया। एमवे इंडिया ने 20 फीसदी ग्रोथ के हिसाब से वित्त वर्ष 2012 में 2288 करोड़ रुपये का कारोबार किया। गुजरात में ही एमवे इंडिया ने साल 2012 में 100 करोड़ का कारोबार किया। साल 2011 में 85 करोड़ और साल 2010 में एमवे इंडिया ने गुजरात में 67 करोड़ का कारोबार किया था।
एमवे इंडिया के गुजरात में एसोसिएट वाइस हेड संदीप प्रकाश ने कहा कि पिछले पांच सालों में यहां कंपनी का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। हर साल कंपनी का ग्रोथ उम्मीद के अनुसार रहा है। हेल्थ और ब्यूटी पोडक्ट्स की बिक्री यहां के छोटे शहरों और गांवों में बढ़ी हैं। गुजरात में प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी देने और आपूर्ति में जुटे लोग बेहतरीन काम कर रहे हैं।
मौजूदा समय में एमवे इंडिया के भारत में कुल 135 ऑफिस हैं, जिसमें से आधे दफ्तर गांवों और छोटे शहरों में हैं। यही नहीं, एमवे ने गुजरात के अलावा महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अपनी पकड़ ग्राहकों के बीच बना रही है और जो कंपनी के लिए उत्साहवर्धक है।
एमवे के मुताबिक साल 2015 से भारत के तमिलनाडु में लगे प्लांट से प्रोडक्शन शुरू जाएगा। जिसके बाद कंपनी आयात को धीरे-धीरे कम करेगा। साल 2012 के आंकड़े देखें तो एमवे कंपनी का भारत में 5 फीसदी कारोबार रहा, जबकि चीन में करीब 35 फीसदी का कारोबार किया था।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply