नई दिल्ली। एमवे इंडिया के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विलियम एस पिंकने के मुताबिक कंपनी ने भारत में विनिर्माण सुविधा के लिए अनुबंध किया है।
एमवे इंडिया के चैयरमेन का कहना है भारत में प्रत्यक्ष बिक्री बाजार में कंपनी का अच्छा और संतुलित विकास दिख रहा है। इसकी भागीदारी करीब 22 फीसदी की करीब है।
पिंकने के मुताबिक कंपनी के वर्ल्ड क्लास हाई क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स आइटम की मांग इंटरनेट ग्राहकों के बीच बढ़ी है। साथ ही टेलीविजन में दिखाए जा रहे अभियानों के जरिए भी एमवे के प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ी है। कंपनी ने उपभोक्ताओं के जरूरत को परख कर प्रोडक्ट्स बाजार में लाया है, उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य है कि 2020 तक भारत में 6000 करोड़ रुपये का कारोबार हो।
यही नहीं, बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी ने फिलहाल भारत में ग्रीनफील्ड उत्पादन केंद्र लगाने की घोषणा की है, जिसमें करीब 550 करोड़ रुपये लगाए जाएंगे।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply