नई दिल्ली। एमवे इंडिया के एमवे ऑपरचुनिटी फाउंडेशन (AOF) ने सामाजिक दायित्व को निभाने हुए पुणे के कोरेगांव पार्क स्थित पूना स्कूल एंड होम फोर ब्लाइंट ट्रस्ट (PSHBT) में 15 अक्टूबर को व्हाइट केन दिवस मनाया। इसके दिवस के जरिये लोगों में इसके बारे में जागरूकता फैलाना, और नेत्रहीनों की सहायता के लिए लोगों को बताना ही इस कार्यक्रम उद्देश्य है।
इस खास मौके पर एमवे ऑपरचुनिटी फाउंडेशन ने PSHBT के छात्रों में 300 सफेद बेंत बांटे। इस समारोह में एमवे इंडिया के महाराष्ट्र और गोवा क मैनेजर भवानी अयथा, PSHBT के प्रिंसिपल चंद्रकांत भोसाले, PSHBT के प्रशासनिक अधिकारी कृष्णा शेवाले के अलावा एमवे के तमाम स्टॉफ और वितरक मौजूद थे। इस अवसर पर बोलते हुए भवानी अयथा ने कहा कि हमें PSHBT के साथ जुड़कर काम करने पर गर्व है।
उन्होंने कहा कि हम लगातार 12 सालों से ये दिवस मना रह हैं, और इसका बढ़ावा दे रहे हैं। वहीं PSHBT के प्रिंसिपल चंद्रकांत भोसाले ने कहा कि उनका एक ही लक्ष्य है कि वो नेत्रहीन बच्चों को एक बेहतर भविष्य दे सकें, और इस सब देख कर उनको बेहद खुशी होती है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply