बेंगलुरू। कर्नाटक हाई कोर्ट ने 17 सितंबर को किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या के खिलाफ सोमवार को जारी सम्मन से राहत देते हुए माल्या को कोर्ट में पेश होने के लिए एक हफ्ते की मोहलत दे दी है। हालांकि इस वक्त माल्या विदेश में हैं और इसी आधार पर उन्हें ये मोहलत मिली है।
दरअसल कोर्ट में माल्या के वकील ने बताया कि इस वक्त माल्या देश के बाहर हैं, जिसके बाद अदालत ने अपने सम्मन को एक हफ्ते के लिए रोक दिया है।
गौरतलब है कि अदालत माल्या की बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस कंपनी के 6 लेनदारों द्वारा दाखिल की गई याचिकाओं की सुनवाई कर रहे थे। लेनदारों ने आरोप लगाया है कि कई बार सूचना दिए जाने के बावजूद एयरलाइंस कंपनी ने उनकी बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply