एसपी को सौंपा ज्ञापन, चिटफंड कंपनी पर कार्रवाई की मांग
मध्य प्रदेश/बैतूल| पाथाखेड़ा के एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने शुक्रवार को एसपी राकेश जैन से एक चिटफंड कंपनी के संचालकों द्वारा छह माह में रुपए दोगुने करने के नाम पर लाखों रुपए लेकर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा है।
पाथाखेड़ा के बी मोहनलाल साहू, लखनलाल साहू, अखिलेश गुप्ता आदि ने बताया कि मामले श्यामल दास,कंचन दास, संतोष दास, मंतोष दास द्वारा खुद की कंपनी होना बताकर 6 माह में रुपए दोगुने करके गुमराह कर पैसे लिए हैं और दे नहीं रहे हैं। मामले की रिपोर्ट पाथाखेड़ा चौकी में भी की गई है। एसपी ने सभी को जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
please koe bhi jankari mie mo.9936074046