नई दिल्ली। एक अमेरिकी आधारित ऑनलाइन कंपनी homewebprofit.com घर बैठे रोज हजारों रुपये कमाने का वादा कर रही है। कंपनी घर बैठे केवल टाइपिंग करके पैसे कमाने का झांसा दे रही है। कंपनी का कहना है कि ये काम बेहद की आसान है और घर बैठे लोग पैसे कमा सकते हैं। कंपनी का कहना है कि घर बैठे काम करके जो पैसा कमाने चाहते हैं उसके लिए ये सुनहरा अवसर है। ये कंपनी अपनी साइट पर तमाम तरह के दावे कर रही है। कंपनी निवेशकों को जोरदार रिटर्न की बात कर रही है। कंपनी का कहना है कि ये एक मल्टी लेवल मार्केटिंग (एमएलएम) कंपनी है। यही नहीं, कंपनी की ओर दावा किया जा रहे है कि इससे जुड़कर आप खुद अपना रोजगार कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इस स्कीम से जुड़कर हजारों लोगों ने वादे के मुताबिक कमाई की है। कंपनी लोगों को झांसा दे रही है कि ये इस मौके को ना चूके।
इस स्कीम के खिलाफ भारत में शिकायतें की जा रही हैं, शिकायत करने वालों में बेरोजगार युवा, रिटायर्ड व्यक्ति और गृहणियां शामिल हैं। बेवसाइट scambook.com (http://www.scambook.com/search?search=home+web+profit&sort=date) पर 379 शिकायतें दिखाई जा रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि करीब 84,50,000 रुपये का ठगी किया गया है। homewebprofit.com की शिकार एक महिला बलविंदर का कहना है कि उसे homewebprofit.com के तरफ स एक मेल आया था, जिसमें दावा किया गया था कि बिना किसी निवेश के घर बैठे 3,87,000 रुपये से 4,40,000 रुपये महीने तक कमा सकते हैं। कंपनी की ओर से दिए गए पॉप पर क्लिक करने पर क्रेडिट के डिटेल मांगें गए, जिसमें लिखा था कि ये केवल उम्र की जांच के लिए जरूरी है। क्रेडिट कार्ड के डिटेल देने बाद के इनके अकाउंट से 26 सितंबर 2013 को 1254 रुपये निकाल लिए गए। जब इस बारे में कंपनी से शिकायत की गई तो मेरे अकाउंट को गलत करार दिया गया, इसके बाद फिर 29 सितंबर 2013 को फिर मेरे क्रेडिट कार्ड से प्रशिक्षण के नाम पर 6189 रुपये इसी कंपनी की ओर से निकाल लिए गए। महिला का कहना है कि कंपनी ने वादा करके उसके साथ धोखाधड़ी की है। वहीं एक और व्यक्ति इस कंपनी पर अपने अकाउंट से 119 डॉलर निकाले जाने का आरोप लगाया है, लेकिन कंपनी का कहना है कि उसने पैसे नहीं निकाला है।
दिलचस्प बात ये है कि इस वेबसाइट में साफ लिखा है कि ये स्कीम अमेरिका और कनाडा में उपलब्ध नहीं है। कंपनी ने लोगों को फंसाने के लिए अमेरिकी मीडिया सीएनएन, USAToday, एबीसी और एमएसएनबीसी में अपने विज्ञापन देने का दावा कर रही है। इसी तरह की एक भारतीय़ वेबसाइट newsonlineweekly.com पर लोगों से दावा किया गया है कि एक भारतीय महिला ने इस साइट से जुड़कर हर महीने घर बैठे 4,09,386 रुपये कमाई कर रही हैं। इस महिला और इसकी बेटी की तस्वीर पहली कमाई 8,795 रुपये के चेक साथ साइट पर लगाई गई है। कुल मिलाकर ये दोनों वेसाइट के लोगों को अपने झांसे में लाने का तरीका एक ही है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply