नई दिल्ली। हिंदुस्तान यूनिलीवर ने दो नए प्रोजेक्ट्स बाजार में लाने की पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी का इस प्रोजेक्ट के जरिए शहरी और ग्रामीण खुदरा विक्रेताओं को टारगेट करने का लक्ष्य है। एक रिपोर्ट के मुताबिक द टेलीकॉलिंग (शहरी) और कोलंबस (ग्रामीण) क्षेत्रों के लिए प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी का दो साल के अंदर एचयूएल डायरेक्ट वितरण नेटवर्क के जरिए चार लाख दुकानों को नेटवर्क से जोड़ने का लक्ष्य है।
दरअसल भारत में एचयूएल की सबसे बड़ी नेटवर्क पहले से ही है, भारत में एचयूएल के 7.2 करोड़ स्टॉल हैं। हालांकि, मौजूदा दौर में इस कंपनी की कड़ी टक्कर पीएंडजी से है। और पीएंडजी का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। जबकि हिन्दुस्तान यूनिलीवर के वित्तीय तिमाही में कारोबार में गिरावट नजर आई।
एक रिपोर्ट के मुताबिक टेलीकॉलिंग प्रोजेक्ट के जरिए दुकानों तक पहुंचने के लिए और सेल्समैन जोड़े जाएंगे, जबकि टेलीफोन कॉल के माध्यम से भी प्रोडक्ट के बारे जानकारी दी जाएगी। वहीं कोलंबस प्रोजेक्ट के जरिए 2013 में 150 मिलियन से अधिक ग्रामीण उपभोक्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Rajendra Dalsing Suradkar says
गुड मँनेज डीलर शीप मिल सकती है
Rajendra Dalsing Suradkar says
Good job