कुबेर फाइनेंस व अंशदान क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के दफ्तर सील
मध्य प्रदेश/शाजापुर-शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्रवाई कर दी। नौकरी का झांसा देकर बेरोजगार युवाओं से 500-500 रुपए वसूलने की सूचना मिलने पर टीम वहां पहुंची।
लेकिन इससे पहले ही कंपनी के कर्मचारी वहां से भाग निकले। कर्मचारी कार्यालय में रखे दस्तावेजों सहित और मोबाइल भी छोड़कर भाग निकले।
जानकारी के मुताबिक कार्रवाई सोमवार दोपहर करीब 3.30 बजे हाट मैदान स्थित कुबेर फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में हुई। कंपनी के नाम से सुबह संबंधितों ने अखबारों के बंडल के साथ एक पर्चा वितरित कराया था। इसमें 10वीं पास बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी पाने का मौका दिया। पर्चा पढ़कर कई युवा वहां पहुंचे। जिन्हें मौजूद कंपनी कर्मचारियों ने 500-500 रुपए में फार्म दिया।
सूचना मिलते ही एसडीएम लक्ष्मी गामड़, तहसीलदार राजेशसिंह, नायब तहसीलदार हर्षविक्रमसिंह मौके पर पहुंचे। कार्यालय में जाकर उन्होंने 2 रजिस्टर और एक मोबाइल भी जब्त कर लिया। रजिस्टर में करीब 150-200 युवाअों के नाम व मोबाइल नंबर भी दर्ज किए गए है। संभवत: इन्होंने यहां नौकरी करने के लिए फार्म लिया है। अधिकारियों ने उक्त कार्यालय को सील कर दिया।
यहां भी कार्रवाई-
इसके बाद गलत तरीके से आर्थिक गतिविधि चलने की शिकायत पर अधिकारियों की टीम टेलीफोन टॉवर के सामने स्थित अंशदान क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड मर्या. शाजापुर के कार्यालय पहुंची। हालांकि यहां कोई नहीं था। इस पर अधिकारियाें ने उक्त कार्यालय को सील कर दिया। एबी रोड स्थित एक सोसायटी के कार्यालय को अधिकारियों की मौजूदगी में सील कराया। इनसेट कार्यालय को ऐसे सील कर दिया।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply